उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शादी से एक दिन पहले 'सलमान' को पुलिस ने किया जिला बदर, अब घर से दूल्हा बनकर नहीं निकल सकेगा - MEERUT POLICE

दिल्ली में चलाता था गिरोह, हत्या और फिरौती जैसे कई मामले में जा चुका है जेल, पुलिस पर सलमान के परिवार ने लगाए गंभीर आरोप

Etv Bharat
गैंग लीडर सलमान. (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 22, 2024, 7:55 PM IST

मेरठ: डी-170 गिरोह के लीडर सलमान की शादी से एक दिन पहले जिला बदर कर दिया गया है. अब 6 महीने तक गैगस्टर सलमान मेरठ की सीमा में नहीं घुस सकता है. जबकि सलमान की 23 नवंबर यानी शनिवार को बुलंदशहर के सिकंदराबाद में बरात जानी थी. सलमान का 26 नवंबर को मेरठ के कैसल व्यू मंडल में इसका रिसेप्शन होना था. इसी बीच सलमान की गिरफ्तारी को लेकर घेराबंदी के लिए पुलिस तैनात कर दी गई है. सूचना मिलने के बाद सलमान फरार हो चुका है. पुलिस अब सलमान की तलाश में जुटी हुई है. वहीं, पुलिस पर सलमान के परिवार ने गम्भीर आरोप लगाये है.

मेरठ कोतवाली थाना क्षेत्र के इस्माइल नगर निवासी सलमान पुत्र निजामुद्दीन पर अपर जिला मजिस्ट्रेट नगर के द्वारा 3,4 गुंडाएक्ट की कार्यवाही शुरू हो चुकी है. कोर्ट कार्यवाही के तहत 21 नवंबर से 6 महीने तक वह मेरठ में नहीं आ सकता है. कोतवाली पुलिस ने सलमान के घर जिला बदर का नोटिस चस्पा कर दिया है. सलमान छह माह पहले ही जेल से छूटकर आया था. इसके बाद से वह दिल्ली में रह कर अपना गेंग चला रहा था. इसी बीच सलमान की शादी सिकंदराबाद के एक व्यापारी की बेटी से तय हो गई. सलमान की मंगनी दिल्ली में हो चुकी है. शनिवार 23 नवंबर को उसकी बारात सिकंदराबाद जानी है. शादी और वलीमे के लिए परिवार और रिश्तेदार भी घर आ चुके हैं. परिवार के लोग शादी को लेकर परेशान हैं.

मेरठ के गैंगेस्टर सलमान को जिला बदर. (Video Credit; ETV Bharat)
सलमान के भाई अमीर का कहना है कि घर में शादी का माहौल चल रहा था. घर में महमान आये हुए थे. कुछ लोग पुलिस प्रशासन की ओर से घर में अचानक घुसे ओर एक नोटिस दिया और कहा कि सलमान को जिला बदर कर दिया गया है. पुलिस ने सलमान को घर आने पर जान से मारने की भी बात कही है. अमीर ने बताया कि घर पर सब डर चुके थे, जिसके बाद सलमान को वापस दिल्ली भेज दिया गया.

सलमान के भाई का कहना है कि 5 साल से उसपर कोई मुकदमा नहीं है. जिन मुकदमे में वो दोषी बनाया गया था, वो भी फर्जी हैं. जिन पर सलमान जमानत पर बाहर है. अमीर ने बताया कि रंजिश ओर पार्टीबाजी के चलते उनके ही चाचा ओर बहनोई की हत्या कर दी गई, जिसके चलते उनको फर्जी मुकदमों में फंसाया गया. अमीर का कहना है कि घर मे अब शादी का माहौल मातम में बदल गया है. मेहमान डर की वजह से सब जा चुके है. अमीर ने बताया कि अब सलमान की शादी मेरठ से न होकर कही बाहर से की जायेगी.

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि सलमान सन ऑफ निजामुद्दीन नाम के अपराधी को जिला बदर किया गया है. इस अपराधी के दर्जन भर से अधिक मुकदमे दर्ज है और इसका पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है. सलमान पर हत्या, फिरौती और अन्य धाराओं में भी मुकदमे पहले से दर्ज है. सलमान एक शातिर अपराधी है और पहले भी कई बार जेल जा चुका है. इस अपराधी को 21 नवंबर से जिला बदर किया गया है. इसकी आज शादी की सूचना भी मिली थी. यदि सलमान शादी में आता है तो उसको पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर कार्रवाई की जायेगी. 21 तारीख में इसकी मुनादी भी की गई थी. इसका पूरा इतिहास आपराधिक था. जिसपर गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.

इसे पढ़ें-यूपी पुलिस के सिपाही ने SSP आवास पर की आत्महत्या, कर्ज लेकर खेला ऑनलाइन गेम, हारने पर बढ़ी टेंशन

ABOUT THE AUTHOR

...view details