मेरठ :अगर आप अपना आशियाना बनाने के इच्छुक हैं तो इस दीपावली सुनहरा मौका है. मेरठ विकास प्राधिकरण (MDA) विशेषकर मिडिल क्लॉस और कम आय वर्ग के लोगों के लिए 6 आवासीय योजनाएं लेकर आया है. इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है, जो कि आगामी 2 नवंबर तक चलेगा. इसके बाद नवंबर में ही लोगों को प्लॉट भी दिए जा सकते हैं. मेरठ में किन हाउसिंग प्रोजेक्ट्स में हैं प्लॉट और क्या है कीमत, आइए जानिए.
आवासीय योजनाओं में 568 प्लॉट्स:मेरठ विकास प्राधिकरण यानी मेडा मेरठ शहर में अलग-अलग क्षेत्रों में 6 आवासीय योजनाएं लेकर आया है, जिसमें सेंकडों प्लॉट हैं. मेरठ विकास प्राधिकरण के वीसी अभिषेक पांडेय ने ने बताया कि मेडा काफी समय से अलग-अलग लोकेशन पर प्लॉट देने के लिए काम कर रहा था. अब खास तौर पर कम आय वर्ग के परिवारों का घर बनाने का ख्वाब पूरा होने वाला है. मेडा ने इनके लिए ही यह योजना लॉन्च की है.
योजना की खास बातें
- मेरठ विकास प्राधिकरण आवासीय योजनाओं में 568 प्लॉट्स देगा.
- इसमें ईडब्ल्यूएस के लिए 78 और कम आय वर्ग यानी एलआईजी के 490 प्लॉट होंगे.
- 2 अक्टूबर से ई-रजिस्ट्रेशन शुरू है, जो 2 नवंबर तक चलेगा.
- सभी आवासीय योजनाओं में प्लॉट के दाम अलग-अलग निर्धारित.
- इच्छुक लोग मेडा की वेबसाइट पर जाकर ले सकते हैं सभी जानकारी.
कहां-कहां मिलेंगे प्लॉट :मेडा की कुल छह आवासीय योजनाएं मेरठ के पल्लवपुरम, गंगानगर, सैनिक विहार, पांडवनगर, डॉ. राम मनोहर लोहियानगर और शताब्दीनगर में हैं. अभिषेक पांडेय ने बताया कि प्लॉट खरीदने के लिए 2 अक्टूबर से ई-रजिस्ट्रेशन शुरू है, जो कि 2 नवंबर तक निर्धारित है. इसमें ईडब्ल्यूएस के लिए 78 और कम आय वर्ग यानी एलआईजी के 490 प्लॉट तैयार किए गए हैं.