मेरठ :दौराला थाना क्षेत्र के एक गांव में एक किशोरी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला. पुलिस के अनुसार किशोरी के माता-पिता रविवार को रिश्तेदारी में गए थे. परिजन घर वापस लौटे तो किशोरी का शव घर में मिला. परिजनों ने किसी अनहोनी की आशंका जताई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस के अनुसार एक गांव में परिवार पिछले पांच वर्षों से रह रहा है. रविवार दोपहर परिजन किसी रिश्तेदारी में गए थे. घर पर बेटी अकेले थी. दंपती रात को घर लौटे तो घर में बेटी का शव देख उनके पैरों के तले से जमीन ही खिसक गई. दंपती की चीख पुकार सुनकर मोहल्ले के लोग एकत्र हो गए. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. बेटी कक्षा 6 की छात्रा थी.