मेरठ :अक्सर कहा और सुना जाता है कि हर कोई अपनी किस्मत को खुद लिखता है. मेरठ के हरमन प्रीत सिंह ने कुछ अलग करके दिखाया है. अब हरमन प्रीत को नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) के स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सम्मानित करेंगे. आइए जानते हैं कौन हैं हरमन प्रीत और उनके जुनून की कहानी.
मेरठ के रहने वाले हरमन प्रीत सिंह मेरठ कॉलेज से ग्रेजुएशन कर रहे हैं. हरमन प्रीत ने बताया कि वह एक ऐसे परिवार से आते हैं जहां कभी भी कोई भी फौज या पुलिस में सेवा में नहीं गया. हालांकि बचपन में फौजी गाड़ी या सेना के जवानों व अधिकारियों को देखने से मेरी रुझान सेना की तरफ बढ़ा. इसीलिए पढ़ाई के साथ साथ एनसीसी को प्राथमिकता दी. इसके बाद एनसीसी में शानदार परफॉर्मेंस के लिए कई सम्मान मिले. एनसीसी के स्थापना दिवस पर इस बार मुख्यमंत्री गोल्ड मेडल मिलेगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोल्ड मेडल प्रदान करेंगे. अब मां भी चाहती हैं कि उनका बेटा देश सेवा में जाए और अफसर बने.
मेरठ कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर मनोज रावत बताते हैं कि हरमन प्रीत सिंह अब तक कई मंचों पर सम्मानित हो चुके हैं. 24 नवंबर को 77वां राष्ट्रीय कैडेड कोर (NCC दिवस) के तौर पर मनाया जाना है. इस मौके पर प्रदेश के एनसीसी के मुख्यालय में हरमन को सम्मानित किया जाएगा. उत्तर प्रदेश एनसीसी निदेशालय, लखनऊ के लेफ्टिनेंट पुनीत दत्त ऑडिटोरियम में 77वां एनसीसी दिवस 24 नवंबर 2024 को मनाया जाएगा. हरमन प्रीत प्रदेश के उन 6 प्रतिभावान युवाओं में शामिल हैं, जो सीएम योगी के हाथों से गोल्ड मेडल प्राप्त करेंगे.