उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ बिल्डिंग हादसा: मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख मुआवजा, एक और महिला की मौत, एक साथ 10 शव सुपुर्द-ए-खाक - Meerut building accident case

मेरठ हादसे में एक ही घर से 10 लोगों के जनाज़े को कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया गया, जिसमें हजारों लोग शामिल हुए. वहीं जिला अधिकारी ने मुआवजे का ऐलान कर दिया है. साथ ही रविवार को हादसे में घायल एक और महिला ने दम तोड़ दिया है. जिससे हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हो गई.

Etv Bharat
अंतिम यात्रा में उमड़ा सैलाब (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 15, 2024, 10:40 PM IST

Updated : Sep 15, 2024, 10:49 PM IST

एक साथ उठे 10 जनाजे (Video Credit; ETV Bharat)

मेरठ:यूपी के मेरठ के लोहिया नगर की जाकिर कॉलोनी में तीन मंजिला मकान गिरने से 11 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में मृतकों के परिजनों और घायलों के लिए रविवार को मुआवजे का ऐलान किया गया. मेरठ के डीएम दीपक मीणा ने मृतकों के परिजनों के लिए चार-चार लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है. रविवार को एक घायल महिला सायमा (38) की इलाज के दौरान मौत हो गई. जिससे मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 10 से 11 हो गया. वहीं एक ही घर से एक साथ 10 शवों के जनाजे उठने से पूरा इलाका गमगीन हो गया. भारी पुलिस की मौजूदगी में शवों को कब्रिस्तान में दफनाया गया.

वहीं जिला प्रशासन ने रविवार को 10 लोगो का पोस्टमार्टम कराया उसके बाद दोपहर को सभी शवों को घर लाया गया. 10 लोगो के शवों के घर पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया. परिवार के लोगो के साथ रिश्तदारों का भी रो रोकर बुरा हाल था. इस दौरान पत्रकारों से भी तस्वीर लेने को लेकर नोकझोंक हुई जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने लोगो को समझाया. पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद रही. वही जनाजे की नमाज एक मैदान में अदा कराई गई, इस दौरान हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे.

जनाजे में समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान, सांसद प्रत्याशी योगेश वर्मा, बसपा के रामपुर प्रभारी मुनकाद अली, पूर्व कैबिनेट मंत्री शाहिद मंजूर, पूर्व मंत्री प्रशांत गौतम शामिल हुए. साथ ही सभी कब्रिस्तान पहुंचकर जनाजे को सुपुर्द-ए-खाक में शामिल रहे. इस दौरान कई थानों की फोर्स और एआएफ फोर्स तैनात रही. जनाजा मेरठ के जाकिर कॉलोनी से होकर हापुड़ रॉड इस्लामाबाद के पास कब्रिस्तान में पहुंचा, जहां सभी 10 शवों को सुपुर्द ए खाक किया गया.

यह भी पढ़ें:MBBS में एडमिशन घोटाला, अल्पसंख्यक कोटे के लिए 6 विद्यार्थी बन गए बौद्ध, सुभारती यूनिवर्सिटी में लिया दाखिला

Last Updated : Sep 15, 2024, 10:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details