मेरठ:यूपी के मेरठ के लोहिया नगर की जाकिर कॉलोनी में तीन मंजिला मकान गिरने से 11 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में मृतकों के परिजनों और घायलों के लिए रविवार को मुआवजे का ऐलान किया गया. मेरठ के डीएम दीपक मीणा ने मृतकों के परिजनों के लिए चार-चार लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है. रविवार को एक घायल महिला सायमा (38) की इलाज के दौरान मौत हो गई. जिससे मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 10 से 11 हो गया. वहीं एक ही घर से एक साथ 10 शवों के जनाजे उठने से पूरा इलाका गमगीन हो गया. भारी पुलिस की मौजूदगी में शवों को कब्रिस्तान में दफनाया गया.
वहीं जिला प्रशासन ने रविवार को 10 लोगो का पोस्टमार्टम कराया उसके बाद दोपहर को सभी शवों को घर लाया गया. 10 लोगो के शवों के घर पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया. परिवार के लोगो के साथ रिश्तदारों का भी रो रोकर बुरा हाल था. इस दौरान पत्रकारों से भी तस्वीर लेने को लेकर नोकझोंक हुई जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने लोगो को समझाया. पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद रही. वही जनाजे की नमाज एक मैदान में अदा कराई गई, इस दौरान हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे.