मेरठ :बागपत लोकसभा सीट जाटलैंड की बहुचर्चित सीट मानी जाती है. इस बार रालोद-भाजपा का गठबंधन है. इसके बावजूद यह पहला अवसर है जब चौधरी परिवार का कोई सदस्य खुद यहां से चुनावी रण में नहीं है. यहां की जनता ने कभी बीएसपी के हाथी और सपा की साइकिल को दिल्ली नहीं पहुंचने दिया. इस सीट से कई रोचक किस्से भी जुड़े हैं. आइए जानते हैं इस लोकसभा सीट की कई अहम जानकारियां, और भौगोलिक स्थिति...
यूपी में कई ऐसी लोकसभा सीटें हैं जहां से आज तक समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी कभी संसद तक नहीं पहुंच पाए. इन्हीं में से एक बागपत भी है. बागपत जाटलैंड की बहुचर्चित लोकसभा सीट है. इस सीट पर कई बार रालोद का कब्जा रहा है. यहां से नल और कमल के प्रत्याशी संसद पहुंचते रहे हैं. एक दौर था जब बागपत सीट को रालोद का मजबूत गढ़ कहा जाता था, लेकिन यहां की जनता चौधरी अजित सिंह को हरा चुकी है.
सपा-बसपा ने मंथन के बाद उतारे प्रत्याशी :इस बार भाजपा गठबंधन धर्म निभा रही है. नल से रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने पार्टी के सबसे पुराने कार्यकर्ता डॉ. राजकुमार सांगवान को प्रत्याशी बनाया है. भले ही प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी की कितनी भी बार सरकारें क्यों न रहीं हों, लेकिन बागपत की जनता ने संसद जाने का मौका कभी साइकिल और हाथी को नहीं दिया. इस बार सपा व बसपा ने यहां बहुत विचार करके प्रत्याशी उतारे हैं.
16 प्रत्याशी कर चुके हैं नामांकन :सपा ने तो प्रत्याशी चयन के बाद पुनः अपनी रणनीति में बदलाव करके प्रत्याशी बदला है. बागपत लोकसभा से इस बार 16 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. इनमें जांच के बाद नौ प्रत्याशियों के नामांकन पत्र निरस्त कर दिए गए. अब भाजपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी डाॅ. राजकुमार सांगवान, सपा प्रत्याशी अमरपाल शर्मा, बसपा प्रत्याशी प्रवीण बैंसला, आजाद अधिकार सेना के प्रत्याशी मुकेश कुमार शर्मा, सर्वजन समता पार्टी के महेंद्र सिंह, सर्वजन लोक शक्ति पार्टी की रूबी कश्यप और स्वतंत्र जनता राज पार्टी के सुखवीर सिंह मैदान में हैं. हालांकि आज नामांकन वापसी का आखिरी दिन है, उसके बाद यह तय हो जाएगा कि कुल कितने प्रत्याशी मैदान में रहते हैं.
सिवालखास व छपरौली विधानसभा पर रालोद का है कब्जा :बागपत लोकसभा सीट वर्ष 1967 में अस्तित्व में आई थी. इस लोकसभा क्षेत्र में बागपत जिला समेत गाजियाबाद और मेरठ का कुछ इलाका भी आता है. बागपत लोकसभा क्षेत्र में कुल 5 विधानसभा हैं. इनमें बागपत जिले की छपरौली, बड़ौत और बागपत के अलावा गाजियाबाद जिले की मोदी नगर विधानसभा और मेरठ की सिवालखास विधानसभा भी शामिल हैं. इन विधानसभाओं की अगर बात करें तो वर्तमान में बड़ौत, बागपत और मोदीनगर विधानसभा पर बीजेपी का कब्जा है, जबकि सिवालखास और छपरौली विधानसभा पर रालोद का.
1962 में कांग्रेस प्रत्याशी ने दर्ज की थी जीत :पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के पुत्र अजित सिंह को यहां की जनता ने कई बार चुनाव जिताया. उनके पौत्र जयंत को हराया भी है. 1957 और 1962 के चुनावों में बागपत लोकसभा क्षेत्र क्षेत्र सरधना लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा हुआ करता था. 1962 में कांग्रेस के कृष्ण चंद्र शर्मा सरधना लोकसभा से चुनाव जीते थे, जिन्होंने निर्दलीय रघुवीर सिंह शास्त्री को पराजित किया था.
1967 में बागपत लोकसभा क्षेत्र बन गया तो निर्दलीय रघुवीर सिंह शास्त्री ने कांग्रेस के कृष्ण चंद्र शर्मा को पराजित किया. 1971 के चुनाव में यहां से कांग्रेस के रामचंद्र विकल चुनाव जीतने में सफल रहे. इमरजेंसी के बाद 1977 के चुनाव में चौधरी चरण सिंह बागपत सीट से चुनाव में उतरे. तब कांग्रेस के रामचंद्र विकल को उन्होंने 1लाख 21 हजार वोटों से शिकस्त दी थी.