मेरठ: यूपी के मेरठ की रहने वाली पक्षी प्रेमी महिला इन दिनों परेशान है. दरअसल, उनका पालतू तोता लापता हो गया है. 4 दिन से लापता तोते को वह ढूंढ रही रहीं लेकिन, अभी तक उसका कुछ पता नहीं चला है. इस पर महिला आकांक्षा ने अब मिसिंग तोता के पोस्टर सड़कों पर लगाकर उसे ढूंढकर लाने वाले को 10 हजार रुपए देने की घोषणा की है.
मेरठ के प्रभात नगर की रहने वालीं आकांक्षा का कहना है कि उन्होंने लगभग 4 साल पहले एक तोता खरीदा था. तोते का नाम परिवार के लोगों ने मिट्ठू रखा था. मिट्ठू घर के आंगन में खुला घूमता रहता था. उनके दो बच्चे हैं. मिट्ठू भी उनके साथ खेलता रहता था. जब वो कहीं बाहर जातीं तो मिट्ठू को साथ ले जाती थीं.
आकांक्षा का कहना है कि सोमवार को वो अपने घर के स्टोर रूम से पुरानी सीढ़ी निकाल रही थीं. अचानक सीढ़ी हाथ से फिसल कर गिर पड़ी और जोर की आवाज हुई. इससे मिट्ठू डरकर सहम गया. घर की बालकनी का गेट खुला होने की वजह से मिट्ठू बाहर निकल गया. इसके बाद कई घण्टे तक तोते को ढूंढा गया लेकिन, उसका कहीं पता नहीं चला.