अमरोहा :जिलेके कोतवाली गजरौला की एमडीए कॉलोनी में किराए पर रहने वाली बीएएमएस छात्रा ने खुदकुशी कर ली. छात्रा संतकबीर नगर की रहने वाली थी. परिवार के लोगों ने फोन रिसीव न होने पर मकान मालिक को सूचना दी. जिस पर मकान मालिक ने खिड़की से देखा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. छात्रा ने आत्महत्या कर ली थी. उसने मरने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा, जिसमें अपने मम्मी-पापा से माफी मांगी है. पुलिस ने सुसाइड नोट जब्त कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
मेडिकल छात्रा प्रिया (27) पुत्री पुत्री कृष्ण कुमार मेडरापाल, थाना बखीरा, संत कबीरनगर की रहने वाली थी. प्रिया हाईवे स्थित संजीवनी कॉलेज में बीएमएस प्रथम वर्ष में थी. मंगलवार देर रात मकान मालिक के पास छात्रा के भाई का फोन आया कि प्रिया फोन रिसीव नहीं कर रही है. जिसके बाद मकान मालिक ने खिड़की से देखा तो प्रिया ने जान दे दी थी. तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई. प्रिया ने मौत से पहले सुसाइड नोट भी लिखा. इसमें उसने लिखा है-'मैं डॉक्टर बनना चाहती थी लेकिन अब नहीं हो पा रहा है. मम्मी पापा मुझे माफ कर देना'. इस मामले में गजरौला कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हरीश वर्धन ने बताया कि छात्रा के पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है. जांच पड़ताल की जारी है. जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के हिसाब से अग्रिम कार्यवाही की जाएगी.