उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चारधाम यात्रा की तैयारियां तेज, कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने दिए 267 डॉक्टरों को नियुक्त करने के निर्देश - Chardham Yatra 2024

Chardham Yatra 2024 उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गए हैं. जिसके बाद प्रदेश सरकार चारधाम यात्रा पर फोकस कर रही है. जिसके तहत आज चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की और जरूरी निर्देश दिए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 20, 2024, 8:00 PM IST

Updated : Apr 21, 2024, 11:29 AM IST

चारधाम यात्रा की तैयारियां शुरू

श्रीनगर: उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद अब प्रदेश सरकार चारधाम यात्रा पर फोकस कर रही है. इसी क्रम में आज चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने चारधाम यात्रा रूटों पर स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली. इसी बीच उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग से अनुमति लेकर जल्द यात्रा रूटों पर 267 डॉक्टरों की नियुक्ति रोटेशन के आधार पर की जाए. जिसमें फिजिशियन, सर्जन, पीजी चिकित्सक व टैक्नीशियन और नर्सिंग स्टाफ शामिल हैं.

50 बेड के अस्पताल का अगस्त में पूरा होगा निर्माण काम:चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि केदारनाथ और बदरीनाथ में निर्माणाधीन 50 बेड के अस्पताल का निर्माण कार्य अगस्त माह तक पूरा हो जाएगा, जिससे यात्रियों को स्वास्थ्य संबंधी किसी भी प्रकार की दिक्कतें नहीं होंगी. साथ ही यात्रा सीजन में यात्रा रूटों पर 100 से अधिक एंबुलेंस तैनात होगी और एंबुलेंस की सुविधा 15 मिनट के भीतर यात्रियों को उपलब्ध होगी. उन्होंने कहा कि अति गंभीर केस वाले मरीजों के लिए हेली एंबुलेंस की सुविधा भी शुरू होगी, जबकि दवाइयों की किसी भी प्रकार की कमी नहीं होगी.

हेल्थ एटीएम मशीनें होंगी सुचारू रूप से संचालित:धन सिंह रावत ने कहा कि श्रीनगर, हल्द्वानी और देहरादून मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों के अलावा चिकित्सा स्वास्थ्य व परिवार कल्याण से विशेषज्ञ चिकित्सक भी रोटेशन पर यात्रा रूटों पर तैनात होंगे. स्वास्थ्य मंत्री ने स्वास्थ्य महानिदेशक और संबंधित जिलों के सीएमओ को यात्रा रूटों पर हेल्थ एटीएम मशीनों को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए निर्देश दिए हैं.

लैब का जून में होगा उद्घाटन:चारधाम यात्रा को देखते हुए बेस चिकित्सालय में बनकर तैयार हो रही कैथ लैब का स्वास्थ्य मंत्री ने निरीक्षण किया. इसी बीच उन्होंने कहा कि जून के दूसरे सप्ताह में कैथ लैब बनकर तैयार हो जाएगी. जिससे कैथ लैब की सेवाएं भी यात्रियों के साथ-साथ स्थानीय लोगों को मिलेगी, जबकि बेस चिकित्सालय श्रीनगर में चारधाम यात्रा के मद्देनजर यूरोलॉजी की सुविधा हफ्ते में दो दिन की शुरू की जाएगी.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Apr 21, 2024, 11:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details