नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम (MCD) सदन की सोमवार को बैठक स्टैंडिंग कमेटी के गठन की मांग को लेकर हंगामेदार रही. बीजेपी पार्षदों के हंगामे के बीच 25 प्रस्ताव रखे गए, इनमें से 7 प्रस्ताव स्थगित कर दिए गए. इसके अलावा एक प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया और एक प्रस्ताव को वापस रेफर किया गया. बाकी के 16 प्रस्ताव पारित किया गया. बताया जा रहा है कि बैठक में प्रदूषण बढ़ने पर पार्किंग शुल्क बढ़ाने का प्रस्ताव था, लेकिन वापस ले लिया गया.
मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने कहा कि बीजेपी पार्षदों ने सदन की बैठक नहीं चलने दी. हम हमेशा भाजपा पार्षदों से अपील करते हैं कि सदन की बैठक शांतिपूर्ण ढंग से चलनी चाहिए. सभी महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा होनी चाहिए, ताकि दिल्ली के विकास कार्यों में कोई बाधा न आए. सभी पार्षदों को प्रस्तावों पर अपने विचार व्यक्त करने चाहिए, ताकि सदन की बैठक में सकारात्मक चर्चा हो.