एमसीडी के कामों को मिलेगी रफ्तार (etv bharat) नई दिल्ली:दिल्ली नगर निगम चुनाव के डेढ़ साल बाद स्टैंडिंग कमेटी और अलग-अलग एमसीडी जोन चेयरमैन सहित अन्य कमेटियों के गठन को लेकर प्रक्रिया शुरू हो गई है. कुछ जोन में AAP पार्षद चेयरमैन पद पर निर्विरोध चुन लिए गए हैं. बुधवार को करोल बाग जोन के करमपुरा से आम आदमी पार्टी के पार्षद राकेश जोशी चेयरमैन पद की शपथ लेंगे.
एमसीडी चुनाव के करीब पौने दो साल बाद भी स्टैंडिंग कमेटी और अलग-अलग जोन चेयरमैन के साथ-साथ कोई भी कमेटी गठित नहीं हो पाई. इसकी वजह से एमसीडी से जुड़े काम प्रभावित हो रहे हैं. लेकिन अब यह सारी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. करोल बाग जोन से चेयरमैन पद के लिए करमपुरा वार्ड से AAP पार्षद राकेश जोशी के खिलाफ कोई उम्मीदवार खड़ा नहीं हुआ है. ऐसे में उनका निर्विरोध चुना जाना तय है.
राकेश जोशी ने दावा किया कि स्टैंडिंग कमेटी अध्यक्ष पद पर भी आम आदमी पार्टी का ही कब्जा होगा. हालांकि, जब उनसे पूछा गया कि पिछले दिनों आम आदमी पार्टी के कई पार्षद बीजेपी में शामिल हो गए, क्या इससे कोई फर्क पड़ेगा. तब उन्होंने जवाब दिया कि दो एक पार्षद के इधर-उधर जाने से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. उन्होंने स्टैंडिंग कमेटी और जोन चेयरमैन का गठन नहीं होने के लिए बीजेपी को दोषी ठहराया.
राकेश जोशी ने दावा किया कि इन कमेटियों के गठन और स्टैंडिंग कमेटी के गठन के बाद एमसीडी के कामों को रफ्तार मिलेगी. लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. बता दें, राकेश जोशी इससे पहले दो बार एमसीडी जोन चेयरमैन की जिम्मेवारी निभा चुके हैं. ऐसे में उनका कहना है कि पहले के कामों के अनुभव का उन्हें फायदा मिलेगा. उनकी कोशिश होगी सभी पार्टी के पार्षद को साथ तालमेल बिठाकर जनता के विकास से जुड़े समस्याओं को दूर करना.
ये भी पढ़ें: