दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

RAU's कोचिंग सेंटर का टूटा गेट ले गई MCD, प्रदर्शन कर रहे UPSC छात्रों से मिली आतिशी - RAJENDRA NAGAR COACHING INCIDENT - RAJENDRA NAGAR COACHING INCIDENT

Delhi Coaching Centre Basement Flood: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर के RAUs आईएएस स्टडी सर्किल कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन अभ्यर्थियों मौत हो गई थी. इस दौरान कोचिंग सेंटर का एक छोटा गेट टूट गया था. आज उसे नगर निगम की टीम उठाकर ले गई. साथ ही प्रदर्शन कर रहे छात्रों से शिक्षा मंत्री आतिशी ने मुलाकात की.

RAU's कोचिंग सेंटर का टूटा गेट ले गई दिल्ली नगर निगम
RAU's कोचिंग सेंटर का टूटा गेट ले गई दिल्ली नगर निगम (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 31, 2024, 10:40 PM IST

Updated : Jul 31, 2024, 11:01 PM IST

नई दिल्लीः ओल्ड राजेंद्र नगर की RAU's आईएएस स्टडी सर्कल के बेसमेंट में पानी भरने से उसमें पढ़ाई कर रहे तीन विद्यार्थियों की मौत हो गई. इस दौरान इस कोचिंग सेंटर का एक छोटा गेट टूट गया था. बुधवार को दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की टीम टूटे हुए गेट को उठाकर ले गई. इससे पहले ही कोचिंग सेंटर को सील किया जा चुका है. वहीं, आक्रोशित छात्र विभिन्न मांगों को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. बुधवार शाम को दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने स्थानीय विधायक दुर्गेश पाठक के साथ प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थियों से भी मुलाकात की.

ऐसे घटी पूरी घटना: दिल्ली में शनिवार शाम को तेज बारिश हो रही थी. बारिश का पानी सड़क पर भरा हुआ था. वाहन तेज रफ्तार से पानी से निकल रहे थे, जिससे की साइलेंसर में पानी घुसने से वाहन बंद न हो जाएं. वाहन के तेज रफ्तार से गुजरने से पानी की लहर गेट से टकराई. इससे RAU's आईएएस स्टडी सर्कल के मुख्य गेट में लगा छोटा गेट टूट गया और पानी अचानक कोचिंग सेंटर में भरने लगा.

कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में बनी लाइब्रेरी में छात्र पढ़ाई कर रहे थे. पानी बेसमेंट में जाने लगा. सड़क पर भरा पानी तेजी से बेसमेंट में भरने लगा. वहां पढ़ रहे छात्र निकलकर भागने लगे. बहुत जल्द पानी भरने से तीन छात्र नहीं निकल पाए, जिससे दो छात्राओं व एक छात्र की मौत हो गई. बुधवार शाम को एमसीडी की टीम RAU's आईएएस स्टडी सर्कल पहुंची. टीम कोचिंग सेंटर का टूटा हुआ गेट उठाकर ले गई.

IAS की तैयारी कर रहे छात्रों से मिली आतिशी:कोचिंग सेंटर की लापरवाही से तीन विद्यार्थियों की मौत के बाद दिल्ली के कोचिंग सेंटरों में पढ़ाई कर रहे अन्य छात्र छात्राओं में आक्रोश है. RAU's कोचिंग सेंटर के बाहर रविवार से ही विद्यार्थियों का समूह प्रदर्शन कर रहा है. बुधवार को मंत्री आतिशी ने पहले दोपहर में राजेंद्र नगर में प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थियों से मुलाकात की. इसके बाद बुधवार शाम को स्थानीय विधायक दुर्गेश पाठक के साथ आतिशी मौके पर पहुंचीं और विद्यार्थियों को भरोसा दिया कि वह उनके साथ हैं. कोचिंग सेंटर को कानून के दायरे में लाने के लिए कानून भी ला रही है.

Last Updated : Jul 31, 2024, 11:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details