दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

राजेंद्र नगर हादसे के बाद टूटी MCD की नींद, बिल्डिंग कानूनों का उल्लंघन करने वालों पर एक्शन, 34 कोचिंग सेंटरों के बेसमेंट सील - MCD action in Delhi - MCD ACTION IN DELHI

MCD action against buildings: राजेंद्र नगर कोचिंग हादसे के बाद mcd ने दिल्ली में अब तक कई कोचिंग सेंटर्स पर कार्रवाई की है. जिनमें अवैध रूप से बेसमेंट में चल रहे नज़फगढ़ जोन में 34 कोचिंग सील किए गए है. सेंट्रल ज़ोन में 14 कोचिंग सेंटर्स पर चाबुक चला है.

बिल्डिंग कानूनों का उल्लंघन करने वालों पर हो रहा  एक्शन
बिल्डिंग कानूनों का उल्लंघन करने वालों पर हो रहा एक्शन (SOURCE: ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 2, 2024, 7:11 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम ने बिल्डिंग बायलॉज का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है. खासतौर पर जो कोचिंग सेंटर्स एमसीडी की बिल्डिंग बॉयलॉज का उल्लंघन कर रहे हैं उन पर जल्द कार्रवाई का दावा किया जा रहा है. मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने कहा है कि दिल्ली नगर निगम ने बिल्डिंग बायलॉज का उल्लंघन करने वाली संपत्तियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है.

मेयर ओबेरॉय ने कहा कहा कि निगम ने कड़ी कार्रवाई करते हुए पश्चिमी, सेंट्रल, और नजफगढ़ जोन में 34 कोचिंग सेंटरों में अवैध रूप से चल रहे बेसमेंट को सील किया है, पश्चिमी जोन में 23, मध्य जोन में 8, और नजफगढ़ जोन में 3 कोचिंग सेंटरों के बेसमेंट में सीलिंग की कार्रवाई की गई. मध्य ज़ोन में 14 कोचिंग सेंटरों को नोटिस दिए गए थे जिसमें से 6 ने सेंटर खाली कर दिए और 8 में सीलिंग कार्रवाई की गई.

मेयर ने कहा कि निगम ने कोचिंग सेंटरों और संपत्ति मालिकों को संपत्ति के दुरुपयोग और बिल्डिंग बायलॉज का उल्लंघन करने के लिए नोटिस भी जारी किए है. इसके अलावा, निगम सभी जोन में बेसमेंट में नियमों का उल्लंघन करने वाले कोचिंग सेंटरों और अन्य संपत्तियों की पहचान करने के लिए सर्वे भी कर रहा है. ये कार्रवाई सुरक्षा नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करने और भविष्य में होने वाली घटनाओं को रोकने के व्यापक प्रयास का हिस्सा है.

मेयर ने कहा की निगम भवन निर्माण नियमों का उल्लंघन करने वाली संपत्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करना जारी रखेगा. निगम बिल्डिंग बायलॉज को सख्ती से लागू करने और छात्रों और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है.

ये भी पढ़ें-बेसमेंट की गहराई का कोई मानक नहीं, मास्टर प्लान में खामियां ही खामियां, जानिए एक्सपर्ट की राय

ये भी पढ़ें-दिल्ली कोचिंग सेंटर हादसाः पुलिस ने SUV चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का आरोप हटाया, मिली जमानत

ABOUT THE AUTHOR

...view details