नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम के जन स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू, मलेरिया आदि मच्छर जनित बीमारियों को नियंत्रित करने के लिए अभियान चला रहा है. इसके तहत सभी 12 जोनों में पुलिस स्टेशनों के मालखाना और अर्धसैनिक बलों के परिसरों में मच्छरों के प्रजनन की जांच के लिए गहन जांच अभियान चलाया गया. इस विशेष अभियान में 266 पुलिस स्टेशनों और अर्धसैनिक बल परिसरों की जांच की गई. 308 स्थलों पर मच्छरों का प्रजनन पाया गया और उन्हें वहीं नष्ट कर दिया गया. 139 कानूनी नोटिस जारी किए गए, 15 अभियोजन शुरू किए गए हैं.
ये भी पढ़ें: डेंगू को लेकर MCD ने जारी किए 39,862 कानूनी नोटिस, 2580 उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ की गई कानूनी कार्रवाई
डेंगू बुखार एडीज मच्छर के काटने से होता है जो कि रुके हुए पानी जैसे- ड्रमों, कूलरों, टायरों, कबाड़, गमलों, पानी की टंकियों इत्यादि में पैदा होता है. डेंगू से बचाव का प्रमुख उपाय मच्छरों के प्रजनन को रोकना है. मानसून के मौसम में अनुकूल वातावरण जैसे लगातार बारिश, उमस एवं अनुकूल तापमान होने के कारण मच्छरों का प्रजनन होने की अधिक संभावना रहती है. इसको देखते हुए एमसीडी मच्छरजनित बीमारियों की रोकथाम के लिए विभिन्न प्रकार के अभियान चला
रहा है.
सभी पुलिस स्टेशनों और अर्धसैनिक परिसरों के प्रमुखों को मच्छरों के प्रजनन को रोककर डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया की रोकथाम और नियंत्रण के लिए निवारक उपाय करने की सलाह दी गई. निगम अधिकारीयों ने नागरिकों से भी अपील है कि वे अपने आसपास पानी न जमा होने दें. पानी की टंकियों को ढंक कर रखें. अपने आसपास साफ-सफाई रखें एवं अपने घर में कबाड़ न जमा होने दें. इस तरह हम मच्छर जनित बीमारियों से बचाव कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में मिले डेंगू के 50 से ज्यादा मामले, निपटने की तैयारियों में जुटे अस्पताल