नई दिल्लीः दिल्ली में इस साल डेंगू की कई लोग बीमार हुए, तीन लोगों की मौत भी हो गई, हालांकि जो आंकड़े हैं वो पिछले साल से लगभग आधे हैं. डेंगू से बचने की तैयारियों और लोगों की जागरुकता ने डेंगू से डटकर मुकाबला किया.
दिल्ली नगर निगम की वेक्टर-जनित रोग (वीबीडी) रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में इस वर्ष की शुरुआत से डेंगू के 4,533 मामले और तीन मौतें दर्ज की गई हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि दिल्ली में 2023 में डेंगू के कुल 9,266 मामले दर्ज किए गए, जबकि मरने वालों की संख्या 19 थी.़
नवंबर में अबतक 472 मामले
2024 में अब तक दिल्ली में डेंगू के 4,533 मामले दर्ज किए गए हैं और नवंबर महीने में ही डेंगू के 472 मामले सामने आए हैं. सबसे ज्यादा मामले अक्टूबर में 2,431 दर्ज किए गए. इस साल डेंगू के सबसे ज्यादा मामले नजफगढ़, साउथ दिल्ली, शाहदरा (नॉर्थ), करोल बाग और सेंट्रल दिल्ली में देखने को मिले हैं.
मलेरिया के संबंध में रिपोर्ट में कहा गया है कि 2024 में पंजीकृत मामले 728 हैं. कोई मौत दर्ज नहीं की गई है. राष्ट्रीय राजधानी में अब तक चिकनगुनिया के 172 मामले दर्ज किए गए हैं.
2023 में आए थे 9266 मामले सामने
दिल्ली नगर निगम के मुताबिक, साल 2020 में डेंगू के 1072 मामले सामने आए थे. जबकि 2021 में 9613, 2022 में 4469, 2023 में 9266 मामले सामने आए थे. नवंबर महीने में कुल 472 मामले सामने आए हैं. इनमें एमसीडी क्षेत्र से अभी तक 455, एनडीएमसी इलाके से 1, दिल्ली कैंट से 15 और रेलवे के एरिया से 1 मामले डेंगू के चिन्हित किए गए हैं. यही गति रही तो इस बार साल 2023 में मुकाबले ज्यादा मामले सामने आने की संभावना है. ऐसा इसलिए कि डेंगू के लिहाज से अगले दो महीने काफी गंभीर माने जाते हैं.
जहां तक मलेरिया की बात है तो 2020 में 228, 2021 में 167, 2022 में 263, 2023 में 426 और 2024 में अब तक 728 मामले में सामने आए हैं. इनमें 19 मामले बीते सप्ताह के भी शामिल हैं.
इसी तरह चिकनगुनिया की मरीजों की संख्या साल 2020 में 111, 2021 में 89, 2022 में 48, 2023 में 65, और 2024 में अब तक 172 मामले सामने आ चुके हैं.