नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का स्तर काफी खराब है. दिल्ली एनसीआर में कोई इलाका ऐसा नहीं है जहां लोगों को सांस लेने के लिए साफ हवा मिल सके. यहां एयर क्वालिटी इंडेक्स खतरनाक निशान को पार कर चुका है. प्रदूषण के चिंता जनक स्थिति को देखते हुए स्कूलों में छुट्टियां घोषित की जा चुकी है. स्कूलों की छुट्टियों के बाद अब गाजियाबाद में दफ्तरों के टाइम में भी बदलाव किया गया है. शुक्रवार, 22 नवंबर 2024 से दफ्तरों के समय में किया गया बदलाव लागू हो जाएगा.
गाजियाबाद में सरकारी दफ्तरों की टाइम में बदलाव को लेकर जिला मजिस्ट्रेट इंद्र विक्रम सिंह द्वारा आदेश जारी किया गया है. डीएम द्वारा जारी आदेश उत्तर प्रदेश सरकार और नगर निगम गाज़ियाबाद के सभी सार्वजनिक कार्यालयों में लागू होगा. जिला मजिस्ट्रेट के कार्यालय से जारी आदेश में बताया गया है कि समय-निर्धारण आदेश, 20 नवंबर 2024 को एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमिशन (CAQM) द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार किया गया है.
डीएम की तरफ से जारी आदेश के तहत उत्तर प्रदेश सरकार के तहत सभी कार्यालयों का समय 10:30 बजे सुबह से 5:30 बजे शाम तक होगा. नगर निगम गाजियाबाद और सभी नगरपालिकाओं के कार्यालयों का समय (फील्ड स्टाफ को छोड़कर) 9:30 बजे सुबह से 4:30 बजे शाम तक होगा. यह व्यवस्था जिले में प्रदूषण स्तर को नियंत्रित करने और कार्यालयों में कामकाजी कर्मचारियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लागू की गई है. यह आदेश अगले आदेश तक प्रभावी रहेगा.
फिलहाल गाजियाबाद का एयर क्वालिटी इंडेक्स रेड जोन में बरकरार है. सुबह के वक्त आसमान में धुंध की चादर देखने को मिल रही है. एयर क्वालिटी इंडेक्स में हुए इजाफे के बाद अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ रही है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि दिल्ली एनसीआर में आने वाले समय में प्रदूषण और बढ़ सकता है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में अब GRAP-3 लगते ही बंद हो जाएंगी स्कूली कक्षाएं, GRAP-4 में भी किए गए बड़े बदलाव
ये भी पढ़ें: दिल्ली की हवा अभी भी खतरनाक, केंद्रीय कर्मचारियों की बदली ऑफिस टाइमिंग