दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सेंट्रल जोन के अफसरों पर गिरी गाज, MCD कमिश्नर ने बिल्डिंग विभाग के दो इंजीनियरों को किया सस्पेंड - MCD Commissioner SUSPEND 2 OFFICIAL - MCD COMMISSIONER SUSPEND 2 OFFICIAL

MCD Commissioner Suspend 2 OFFICIAL: दिल्ली नगर निगम के कमिश्नर अश्वनी कुमार ने सेंट्रल जोन के बिल्डिंग विभाग के दो अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया. 23 जुलाई को जारी आदेश में दोनों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की बात कही गई है.

MCD कमिश्नर ने बिल्डिंग विभाग के दो अफसर को किया सस्पेंड
MCD कमिश्नर ने बिल्डिंग विभाग के दो अफसर को किया सस्पेंड (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 24, 2024, 5:48 PM IST

Updated : Jul 24, 2024, 6:05 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम के कमिश्नर अश्वनी कुमार पद संभालने के बाद से ही बिल्डिंग विभाग के बड़े अफसरों पर शिकंजा कसने में जुटे हैं. करोल बाग जोन के बाद अब सेंट्रल जोन के बिल्डिंग विभाग के दो अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया.

एमसीडी कमिश्नर अश्विनी कुमार की ओर से 23 जुलाई को जारी आदेश में साफ और स्पष्ट किया गया है कि दोनों अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के चलते तत्काल प्रभाव से इन्हें सस्पेंड किया जा रहा है. निलंबित अधिकारियों में सेंट्रल जोन के बिल्डिंग विभाग के अस्सिटेंट इंजीनियर महेश कुमार और जूनियर इंजीनियर अमित कुमार शर्मा प्रमुख रूप से शामिल हैं.

इससे पहले कमिश्नर की ओर से 26 जून को भी एक आदेश जारी गया था, जिसमें करोल बाग जोन के बिल्डिंग विभाग के 4 बड़े अधिकारियों को न‍िलंबित किया गया था. इनमें एग्जीक्यूटिव इंजीनियर से लेकर असिस्टेंट इंजीनियर, जून‍ियर इंजी‍न‍ियर और ऑफिस इंचार्ज प्रमुख रूप से शामिल थे. एग्जीक्यूटिव इंजीनियर कुमार महेंद्रू, अस्सिटेंट इंजीनियर नरेंद्र सिंह मीणा, जूनियर इंजीनियर अरनव दत्ता और ऑफिस इंचार्ज जितेंद्र कुमार सिंह को भी अनुशासनात्मक कार्रवाई के चलते निलंबित किया गया था.

ये भी पढ़ें :राजा इकबाल सिंह ने MCD फंडिंग के मुद्दे पर दिल्ली सरकार को घेरा
बता दें, एजीएमयूटी कैडर के 1992 बैच के सीनियर आईएएस अधिकारी अश्वनी कुमार को 18 जून को दिल्ली नगर निगम का नया कमिश्नर नियुक्त किया गया था. अश्वनी कुमार के पद संभालने के बाद से अब तक कई अफसर उनके निशाने पर आ चुके हैं और उनको सस्पेंड करने की कार्रवाई भी की जा चुकी है.

ये भी पढ़ें :मंत्री आतिशी ने केंद्र सरकार से बजट में एमसीडी के लिए मांगे 10 हजार करोड़, कहा- नगर निकाय को नहीं मिलता उसका हिस्सा

Last Updated : Jul 24, 2024, 6:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details