नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम के कमिश्नर अश्वनी कुमार पद संभालने के बाद से ही बिल्डिंग विभाग के बड़े अफसरों पर शिकंजा कसने में जुटे हैं. करोल बाग जोन के बाद अब सेंट्रल जोन के बिल्डिंग विभाग के दो अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया.
एमसीडी कमिश्नर अश्विनी कुमार की ओर से 23 जुलाई को जारी आदेश में साफ और स्पष्ट किया गया है कि दोनों अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के चलते तत्काल प्रभाव से इन्हें सस्पेंड किया जा रहा है. निलंबित अधिकारियों में सेंट्रल जोन के बिल्डिंग विभाग के अस्सिटेंट इंजीनियर महेश कुमार और जूनियर इंजीनियर अमित कुमार शर्मा प्रमुख रूप से शामिल हैं.
इससे पहले कमिश्नर की ओर से 26 जून को भी एक आदेश जारी गया था, जिसमें करोल बाग जोन के बिल्डिंग विभाग के 4 बड़े अधिकारियों को निलंबित किया गया था. इनमें एग्जीक्यूटिव इंजीनियर से लेकर असिस्टेंट इंजीनियर, जूनियर इंजीनियर और ऑफिस इंचार्ज प्रमुख रूप से शामिल थे. एग्जीक्यूटिव इंजीनियर कुमार महेंद्रू, अस्सिटेंट इंजीनियर नरेंद्र सिंह मीणा, जूनियर इंजीनियर अरनव दत्ता और ऑफिस इंचार्ज जितेंद्र कुमार सिंह को भी अनुशासनात्मक कार्रवाई के चलते निलंबित किया गया था.