दिल्ली

delhi

दिल्ली के सूंदर नगरी इलाके में चला MCD का बुलडोजर, रोड से हटाया गया अतिक्रमण - MCD bulldozer runs in Sundar Nagari

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 14, 2024, 6:49 PM IST

दिल्ली नगर निगम ने पुलिस बल की सहायता से सुंदर नगरी वार्ड में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया. अभियान के तहत शाहदरा नॉर्थ जोन के सामान्य शाखा की टीम ने डेढ़ किलोमीटर की सड़क को अतिक्रमण से मुक्त कराया.

दिल्ली में चला MCD का बुलडोजर
दिल्ली में चला MCD का बुलडोजर (Etv Bharat)

सूंदर नगरी इलाके में चला MCD का बुलडोजर (etv bharat)

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम के शाहदरा साउथ जोन की टीम ने सूंदर नगरी इलाके में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया. अभियान के तहत शाहदरा नॉर्थ जोन के सामान्य शाखा की टीम ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में एक किलोमीटर की सड़क को अतिक्रमण से मुक्त कराया. जोन के चेयरमैन प्रमोद गुप्ता ने बताया कि अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है.

सीमापुरी थाने की पुलिस बल की सहायता से सुंदर नगरी वार्ड में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत सीमापुरी इलाके में अनाधिकृत रूप से कबाडियों द्वारा फुटपाथ और रोड पर किए हुए लगभग एक किलोमीटर की अतिक्रमण को जेसीबी और ट्रक से हटाया. इस कार्रवाई में दो ट्रक वेस्ट कूड़ा को उठाया गया. इस दौरान स्थानीय कबाडियों द्वारा बहुत विरोध किया गया. परंतु पर्याप्त पुलिस बल की मौजूदगी में कार्रवाई पूरी की गई.

इससे पहले शुक्रवार को शाहदरा नॉर्थ जोन के सामान्य शाखा की टीम ने डेढ़ किलोमीटर की सड़क को अतिक्रमण से मुक्त कराया था. शाहदरा साउथ जोन के चेयरमैन प्रमोद गुप्ता ने बताया कि अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत सीमापुरी डिपो के पास रोड नंबर 70 पर अनाधिकृत रूप से कबाडियों द्वारा फुटपाथ और रोड पर किए लगभग डेढ़ किलोमीटर की सड़क को अतिक्रमण से मुक्त कराया. इस कार्रवाई में एक ट्रक वेस्ट कूड़ा और एक ट्रक फर्नीचर उठाया गया.

चेयरमैन ने कहा कि अब इस क्षेत्र में दुबारा अतिक्रमण न हो, इसके लिए संबंधित लाइसेंसिंग इंस्पेक्टर, सेनेटरी इंस्पेक्टर को सख्त निर्देश दिए है. साथ ही स्थानीय पुलिस को भी इससे अवगत करया है. इसके अतिरिक्त यमुना विहार में STF प्रोग्राम के अंतर्गत अतिक्रमण के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई की गई, जिसमें शाहदरा उत्तरी क्षेत्र, एसडीएम यमुना विहार, पीडब्ल्यूडी, और दिल्ली पुलिस की टीम शामिल थी, शाहदरा उत्तरी क्षेत्र में इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details