छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

एमसीबी नगरीय निकाय चुनाव, मंत्री का दावा विकास के लिए बहा देंगे 'पैसों की नदी', कांग्रेस ने दिया ये जवाब - CG NIKAY CHUNAV 2025

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में नगरीय निकाय, नगर पंचायत चुनाव का घमासान शुरू हो गया है.

CG Nikay Chunav 2025
एमसीबी नगरीय निकाय चुनाव (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 30, 2025, 12:27 PM IST

Updated : Jan 30, 2025, 1:03 PM IST

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर:छत्तीसगढ़ में चुनावी माहौल गरमाने लगा है. अब नेताओं के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है. मनेंद्रगढ़ में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री और स्थानीय विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने बड़ा बयान दिया है. वहीं कांग्रेस ने भी मंत्री के बयान पर पलटवार किया है.

मंत्री जायसवाल का दावा:स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने भाजपा की बैठक में संबोधन के दौरान दावा किया कि शहर सरकार बनने के बाद मनेंद्रगढ़ में चारों ओर विकास दिखने लगेगा. जायसवाल ने कहा "हमारी डबल इंजन की सरकार है, जो विकास के लिए कृतसंकल्प है. मनेंद्रगढ़ में विकास के लिए शहर सरकार की भी जरूरत है. आपको विश्वास दिलाता हूं कि मनेंद्रगढ़ में विकास के लिए कोई कमी नहीं होगी. पैसे की नदी बहा देंगे और पूरे क्षेत्र का विकास करेंगे. "

एमसीबी नगरीय निकाय चुनाव (ETV Bharat Chhattisgarh)

कांग्रेस ने मंत्री के दावे को बताया हवा हवाई बातें: मंत्री के इस बयान को कांग्रेस ने चुनावी जुमला बताते हुए कड़ा प्रहार किया है. कांग्रेस किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष उपेंद्र द्विवेदी ने स्वास्थ्य मंत्री के बयान को हवा हवाई करार देते हुए विकास के नाम पर दिखावा करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री के इस बयान का जमीनी हकीकत से कोई लेना देना नहीं है. यह केवल चुनावी माहौल में जनता को गुमराह करने की कोशिश है. सरकार को बने सालभर से ज्यादा हो गया हैं, लेकिन विकास कार्यों का नामोनिशान नहीं है.

कांग्रेस नेता ने तंज कसते हुए कहा "मंत्री जी कह रहे हैं कि पैसों की कोई कमी नहीं है, लेकिन जमीनी सच्चाई यह है कि पूरे एक साल में उन्होंने अपनी ही विधानसभा क्षेत्र में एक ईंट तक नहीं रखी है. अब जब चुनाव आ रहे हैं तो पैसा बहाने की बात कह रहे हैं. आखिर यह पैसा तब कहां था, जब जनता स्वास्थ्य सेवाओं के लिए तरस रही थी?"

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर चुनाव (Chhattisgarh Urban Body polls)

स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली पर कांग्रेस का हमला:कांग्रेस ने प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल उठाते हुए कहा कि स्वास्थ्य मंत्री अपने ही विभाग को संभाल नहीं पा रहे हैं. अस्पतालों की हालत बदतर हो चुकी है. मरीजों को एंबुलेंस तक नसीब नहीं हो रही. प्रसूताएं गाड़ियों में या खाट पर लाने को लोग मजबूर हैं.

"कोरबा में 10 साल बाद होगा परिवर्तन", बीजेपी मेयर प्रत्याशी संजू देवी राजपूत का बड़ा दावा
पंचायत निर्वाचन 2025 में लापरवाही, बलौदाबाजार कलेक्टर ने ग्राम पंचायत सचिव को किया निलंबित
नगरीय निकाय चुनाव के दंगल में "मिस छत्तीसगढ़" की एंट्री, अकलतरा में मुकाबला हुआ दिलचस्प
Last Updated : Jan 30, 2025, 1:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details