जोधपुर.एमबीएम विश्वविद्यालय की पीड़ित छात्राओं ने आरोपी निलंबित प्रोफेसर के खिलाफ अब मोर्चा खोल दिया है. बुधवार को सेक्सुअल हैरेसमेंट मामले के विरोध में एबीवीपी की ओर से यूनिवर्सिटी परिसर में प्रदर्शन किया गया, जिसमें पीड़ित छात्राएं भी शामिल हुईं. इस दौरान पीड़ित छात्राओं ने विभागाध्यक्ष प्रोफेसर पुलकित गुप्ता के कारनामे बयां किए. एक छात्रा ने बताया कि आरोपी प्रोफेसर उसे गलत तरीके से छुआ करते थे. हालांकि, जब वो ऑब्जेक्शन करती तो प्रोफेसर इसे फादरली टच बताते हुए डोंट वरी कह दिया करते थे. वहीं, उसने कहा कि हमने सब कुछ लिखकर दे दिया, बावजूद इसके आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ कोई पुख्ता कार्रवाई नहीं की जा रही है.
कुलपति ने कही ये बात : इधर, विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अजय कुमार शर्मा का कहना है कि आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे सस्पेंड कर दिया गया है. साथ ही इस प्रकरण में सामने आए वीडियो और चैट को भी पुलिस को सौंप दिया गया है. ऐसे में अब पूरे प्रकरण की विस्तृत जांच की जा रही है, लेकिन शुरुआती जांच में 38 छात्राओं के बयान के आधार पर प्रोफेसर पुलकित गुप्ता को निलंबित कर दिया गया है. कुलपति ने बताया कि छात्र-छात्राओं का आरोप है कि प्रोफेसर ने उन्हें फेल करनी की धमकी दी थी. ऐसे में हमने सेमेस्टर के रिजल्ट के विश्लेषण का निर्णय लिया है, ताकि किसी भी स्टूडेंट के साथ गलत न हो. उन्होंने कहा कि इससे पहले कभी इस तरह की कोई शिकायत नहीं आई थी. पहली बार शिकायत मिलने पर कार्रवाई की गई है.