लखनऊ : केजीएमयू के एमबीबीएस छात्रों ने सेरेब्रल पॉल्सी से जुड़े शुरूआती बायोमार्कर को खोजने में कामयाबी हासिल की है. ये बायोमार्कर बच्चों में सेरेब्रल पॉल्सी के प्रारंभिक संकेत के रूप में काम करते हैं. इसका शोध बाल न्यूरोलॉजी के प्रतिष्ठित जर्नल में प्रकाशित किया गया है. शोध का नेतृत्व एमबीबीएस छात्र विनय सुरेश ने किया.
प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह के मुताबिक, टीम ने एक मेटा विश्लेषण के जरिए मातृ बायोमार्कर स्तरों और सेरेब्रल पॉल्सी के जोखिम के बीच महत्वपूर्ण संबंध की खोज की. जिससे पता चला कि पहले ट्राइमेस्टर में गर्भावस्था संबंधित प्लाज्मा प्रोटीन-ए का स्तर कम होना और पहले और दूसरे ट्राइमेस्टर में बीटा-एचसीजी के स्तर में कमी से सेरेब्रल पॉल्सी का खतरा अधिक रहता है. ये निष्कर्ष गर्भावस्था देखभाल में अहम सुधार ला सकते हैं. सेरेब्रल पॉल्सी के जोखिम को कम कर सकते हैं.
डॉ. सुधीर ने बताया कि अध्ययन में सेरेब्रल पॉल्सी और गर्भावस्था के दौरान माताओं में पाए जाने वाले बायोमार्कस के स्तर के बीच संबंध को समझने का प्रयास करता है. मस्तिष्क पक्षाघात या सेरेब्रल पॉल्सी एक न्यूरोलॉजिकल समस्या है, जो बच्चों की मांसपेशियों की गतिविधियों को प्रभावित करता है. जिन माताओं के शरीर में पहले तिमाही के दौरान पीएपीपी-ए नामक प्रोटीन का स्तर कम था. उनमें जन्म लेने वाले बच्चों में सेरेब्रल पॉल्सी का जोखिम अधिक था. इसमें पांच अलग-अलग अध्ययन शामिल थे. जिनमें 1552 मामलों व अन्य तथ्यों का विश्लेषण किया गया.