जींद: हरियाणा के जींद में सदर थाना सफीदों के अंतर्गत धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. खबर है कि MBBS में दाखिला कराने के नाम पर 19.5 लाख रुपये हड़प लिये. जांच अधिकारी विनोद कुमार ने कहा है कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर सदर थाना सफीदों ने 8 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पीड़ित से ठगे लाखों रुपये: जींद जिले के खेड़ा खेमावती निवासी ईश्वर ने पुलिस को शिकायत में बताया कि उनके गांव के रहने वाले एक परिवार का प्रो. राजेंद्र रामचंद्र के नाम से एक फॉर्म है. जिसमें उनके परिवार के आठ लोगों की हिस्सेदारी है. आरोपी ने पीड़ित को कहा कि 20 लाख रुपये आप फॉर्म में जमा कर दीजिए, इसके बदले में हम आपके भतीजे प्रांजुल का सेटिंग करके MBBS में नामांकन करवा देंगे.
आरोपी ने पीड़ित को दी धमकी:इसके बाद पीड़ित ने आरोपी को 19.5 लाख रुपये दे दिए. लेकिन उनके भतीजे प्रांजुल का नामांकन नहीं हुआ. ईश्वर के अनुसार आरोपी ने उनके भतीजे प्रांजुल को नौकरी दिलाने की बात कहीं, हालांकि नौकरी भी नहीं मिली. ईश्वर ने जब अपना पैसा आरोपी से मांगा तो उन्होंने पैसा देने से इनकार कर दिया.