भिवानी: बढ़ती बेरोजगारी और नशे की लत युवाओं को किस कदर अपराधी और हत्यारी बना देती है, इसकी बानगी भिवानी में देखने को मिली. सिटी थाना पुलिस ने एक विधवा महिला की हत्या के आरोपी को 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने खुलासा किया कि 55 वर्षीय विधवा महिला की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसी के छोटे बेटे सोनू ने की थी. मां ने शराब के लिए पैसे नहीं दिए तो गुस्साए बेटे ने ईंट से मां का सिर फोड़ कर उसे मौत के घाट उतार दिया.
भिवानी के डीएसपी अशोक कुमार ने बताया कि 55 वर्षीय विधवा महिला की हत्या की सूचना पाकर शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू की थी. पूरा मामला 10-11 नवंबर की रात का है. सुबह जीवनी देवी के पोते ने बड़े बेटे सज्जन को फोन पर इसकी जानकारी दी तो बेटे ने पुलिस को खबर दी. उन्होंने आशंका जताई कि ये हत्या उसके छोटे भाई सोनू ने ही की होगी, जो नशे का आदी है. इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपी की तलाश में जुट गई.
SP ने 5 टीमों का किया था गठन: अशोक कुमार ने बताया कि मृतक महिला के बड़े बेटे सज्जन की शिकायत पर छोटे बेटे सोनू को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया. उसने पूछताछ में हत्या की वारदात कबूल की है. उन्होंने बताया कि इस मामले को सुलझाने के लिए एसपी ने पांच टीमों का गठन किया था.
इसे भी पढ़ें : भिवानी में बेटे ने की मां की हत्या, नशेड़ी ने सिर पर ईंट से किया हमला