कोटा :नीट यूजी के स्कोर के आधार पर मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने ऑल इंडिया 15 फीसदी कोटा काउंसलिंग करवा रही है. इस प्रक्रिया में पहले राउंड में अलॉट सीट से रिजाइन शुरू हो गया है. इसके तहत ई वांटेड सीट से असंतुष्ट कैंडिडेट 3 सितंबर शाम 6 बजे तक अपनी सीट को रिजाइन कर सकते हैं. ऐसा करने वाले कैंडिडेट को ऑनलाइन सीट रेजिग्नेशन लेटर जरूरी प्राप्त करना होगा.
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि इस संबंध में एक नोटिफिकेशन (एमसीसी) की ऑफिशियल वेबसाइट पर शनिवार को जारी किया गया. इसमें कैंडिडेट को आवंटित मेडिकल संस्थान से ऑनलाइन रेजिग्नेशन लेटर जारी करने की सुविधा एमसीसी पोर्टल के जरिए दी गई है. ऑनलाइन रेजिग्नेशन लेटर के अलावा किसी तरह का रेजिग्नेशन लेटर मान्य नहीं है.
इसे भी पढ़ें -MBBS काउंसलिंग क्लोजिंग रैंक के नीट स्कोर में उछाल, जनरल में 42 और आरक्षित वर्ग में बढ़े 75 अंक - MBBS Admission 2024
एनआरआई स्टेटस के आवेदन 1 सितंबर से होंगे शुरू : एमसीसी नीट यूजी 2024 क्वालिफाइड कैंडिडेट के लिए नेशनेलिटी बदलाव कर एनआरआई स्टेटस प्राप्त करने की आवेदन 1 सितंबर से शुरू होगी. यह नोटिफिकेशन भी एमसीसी ने वेबसाइट पर जारी कर दिया है. देव शर्मा ने बताया कि इच्छुक कैंडिडेट 3 सितंबर सुबह 10 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. कैंडिडेट को आवेदन पत्र के साथ सभी जरूरी दस्तावेज भी संलग्न करने होंगे.
ये सभी दस्तावेज और आवेदन पत्र ईमेल आईडी ug.nri.mcc@gmail.com पर भेजने होंगे. आवेदन पत्र का परफॉर्मा व आवश्यक दस्तावेजों की सूची एमसीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है. निर्धारित की गई समय सीमा के बाद आने वाले आवेदन पर कोई विचार नहीं किया जाएगा.
सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देश के अनुसार एनआरआई स्टेटस के लिए आवेदन कर रहे कैंडिडेट्स को एनआरआई स्पॉन्सर की पूरी जानकारी, पासपोर्ट, वीजा और एंबेसी सर्टिफिकेट के साथ ईमेल करनी होगी. एनआरआई स्पॉन्सरर को पूरी एमबीबीएस कोर्स की फीस डिपॉजिट करने का एफिडेविट भी देना होगा. यह सभी एक ईमेल के जरिए कैंडिडेट को भेजना होगा.