लखनऊ : राजधानी में शनिवार को लखनऊ विश्वविद्यालय के पास अलीगंज में मेयर सुषमा खर्कवाल सफाई व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचीं. लखनऊ मेयर सुषमा खर्कवाल ने सड़कों पर गंदगी देख अधिकारियों को फटकार लगाई है. सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान मेयर ने जोनल अधिकारी व सफाई इंस्पेक्टर को अल्टीमेट देते हुए कहा कि अगर आपसे सफाई का कार्य जिम्मेदारी से नहीं हो रहा है तो आप इस्तीफा दे दीजिए. वहीं, मेयर ने फटकार लगाते हुए अधिकारियों से कहा कि यदि सफाई नहीं हुई तो इसी नाली में डुबा दूंगी.
मेयर सुषमा खर्कवाल के तेवर के बाद अधिकारियों के हाव-भाव उड़े हुए नजर आए. अलीगंज क्षेत्र में सड़क पर गंदगी का अंबार देखकर मेयर ने अधिकारियों से पूछा कि क्या यहां पर 5 दिन पहले सफाई हुई थी? इस पर अधिकारियों ने हां का जवाब दिया, जिसके जवाब में मेयर ने कहा कि लग तो नहीं रहा है. इसके बाद मेयर ने पूछा कि अलीगंज क्षेत्र में सफाई के लिए कितने कर्मचारी को लगाया गया है? जिसके जवाब में अधिकारियों ने कहा कि 55 कर्मचारियों को लगाया गया है, मेयर ने जब नाम पूछे तो अधिकारी जवाब नहीं दे सके.