उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में गंदगी: महापौर ने अधिकारियों से कहा- सफाई नहीं हुई तो इसी नाली में डुबो दूंगी - Lucknow News - LUCKNOW NEWS

राजधानी में शनिवार को मेयर सुषमा खर्कवाल ने अलीगंज क्षेत्र (Mayor Sushma Kharkwal) का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सफाई व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान इलाके में गंदगी देख महापौर का गुस्सा भी फूटा.

लखनऊ में गंदगी देख महापौर ने लगाई फटकार
लखनऊ में गंदगी देख महापौर ने लगाई फटकार (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 24, 2024, 4:46 PM IST

Updated : Aug 24, 2024, 5:53 PM IST

लखनऊ : राजधानी में शनिवार को लखनऊ विश्वविद्यालय के पास अलीगंज में मेयर सुषमा खर्कवाल सफाई व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचीं. लखनऊ मेयर सुषमा खर्कवाल ने सड़कों पर गंदगी देख अधिकारियों को फटकार लगाई है. सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान मेयर ने जोनल अधिकारी व सफाई इंस्पेक्टर को अल्टीमेट देते हुए कहा कि अगर आपसे सफाई का कार्य जिम्मेदारी से नहीं हो रहा है तो आप इस्तीफा दे दीजिए. वहीं, मेयर ने फटकार लगाते हुए अधिकारियों से कहा कि यदि सफाई नहीं हुई तो इसी नाली में डुबा दूंगी.




मेयर सुषमा खर्कवाल के तेवर के बाद अधिकारियों के हाव-भाव उड़े हुए नजर आए. अलीगंज क्षेत्र में सड़क पर गंदगी का अंबार देखकर मेयर ने अधिकारियों से पूछा कि क्या यहां पर 5 दिन पहले सफाई हुई थी? इस पर अधिकारियों ने हां का जवाब दिया, जिसके जवाब में मेयर ने कहा कि लग तो नहीं रहा है. इसके बाद मेयर ने पूछा कि अलीगंज क्षेत्र में सफाई के लिए कितने कर्मचारी को लगाया गया है? जिसके जवाब में अधिकारियों ने कहा कि 55 कर्मचारियों को लगाया गया है, मेयर ने जब नाम पूछे तो अधिकारी जवाब नहीं दे सके.

कंपनी की तय हो जवाबदेही :सफाई का निरीक्षण करने पहुंचीं मेयर ने अधिकारियों को जहां एक ओर जमकर फटकार लगाई तो वहीं दूसरी ओर शहर में सफाई का कॉन्ट्रैक्ट लेने वाली कंपनी पर भी नाराजगी जताई है. इस दौरान मेयर ने कंपनी के अधिकारियों को फोन लगाकर सफाई कार्य को जिम्मेदारी से करने की बात कही. अधिकारियों से बातचीत करते हुए मेयर ने कहा कि अगर कॉन्ट्रैक्ट प्राप्त करने वाली कंपनी जिम्मेदारी से शहर में सफाई का काम नहीं कर पा रही है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जानी चाहिए.

यह भी पढ़ें : लखनऊ नगर निगम : विकास कार्यों के लिए 28 अरब 59 करोड़ रुपये के बजट पर लगी मुहर, पार्षद कोटा भी बढ़ेगा

यह भी पढ़ें : लखनऊ नगर निगम में 28 अरब 64 करोड़ का बजट पास, शहर में ये होंगे विकास कार्य

Last Updated : Aug 24, 2024, 5:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details