नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम के संशोधित बजट अनुमान 2023-24 और बजट अनुमान 2024-25 पर चर्चा के लिए बुलाई गई निगम की बैठक हंगामे की भेंट चढ़ गई. मंगलवार को बैठक में आम आदमी पार्टी के पार्षदों की ओर से बजट में संशोधन कट मोशन के प्रस्ताव को लेकर भाजपा पार्षदों ने विरोध किया. भाजपा पार्षदों ने संशोधन प्रस्ताव की प्रति भी फाड़ दी.
सदन के अंदर पहले आम आदमी पार्टी के पार्षद ने बोलना शुरू किया. उसके बाद कांग्रेस पार्षदों को बोलने का मौका दिया गया. लेकिन इस बीच कांग्रेस के पार्षद और मेयर के बीच बहस हो गई. जिसके बाद पहले 10 मिनट, फिर आधे घंटे के लिए सदन को स्थगित कर दिया गया. अंत में जब सदन की कार्रवाई शुरू की गई तो बीजेपी और आम आदमी पार्टी के पार्षद एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. इसके बाद महापौर ने सदन को पूरी तरह से स्थगित कर दिया. अब सदन की कार्रवाई बुधवार 2 बजे से शुरू होगी.