फिरोजाबाद :छात्रा को उर्दू और अरबी पढ़ाने वाले मौलवी ने उसे प्रेमजाल में फंसा लिया. इसके बाद छात्रा को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया. जब पुलिस ने छात्रा को बरामद किया तो उसने बताया कि मौलवी ने उसके साथ दुष्कर्म किया है. पुलिस ने छात्रा का मेडिकल कराने के बाद मौलवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
मामला रसूलपुर थाना क्षेत्र का है. पीड़ित छात्रा के पिता ने थाने में शिकायत की थी. बताय था कि उसकी बेटी मौलवी मुसई युब के पास उर्दू और अरबी सीखने के लिए जाती थी. आरोप है कि मौलवी ने उसे प्रेमजाल में फंसाया और 21 अगस्त को उसे बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया. छात्रा के पिता ने पुलिस को यह भी बताया कि मौलवी के दो भाई भी इस साजिश में शामिल हैं.