रुद्रपुर: कोतवाली के एक मदरसे में मौलवी द्वारा 8 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ की गई है. बताया जा रहा है कि मौलवी छोटी उम्र की लड़कियों को अपने कमरे के अंदर ले जाता था और उन्हें अश्लील वीडियो दिखाता था. इसके बाद नाबालिग लड़कियों से इस संबंध में किसी से जिक्र ना करने की बात कहते हुए उनके वालिद को जान से मारने की धमकी देता था. बहरहाल पुलिस ने केस दर्ज कर मौलवी को हिरासत में ले लिया है.
अस्थाई मदरसा संचालित कर रहा था मौलवी:पीड़िता के परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी है, जिसमें बताया गया कि मजिस्द के एक कमरे में मौलवी द्वारा अस्थाई मदरसा संचालित किया गया है, जिसमें बच्चों को उर्दू की तालीम दी जाती है. अन्य बच्चों के साथ उनकी 8 वर्षीय बेटी भी उर्दू की तालीम लेने मदरसा जाती थी. कुछ दिनों से मदरसा से घर आने के बाद वह गुमशुम रहने लगी थी, लेकिन बेटी की तबियत खराब होना सोचकर उस पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया.
नाबालिग लड़कियों के साथ गंदी हरकतें करता था मौलवी:वहीं, जब बेटी लगातार गुमशुम रहने लगीं, तो 16 अगस्त 2024 को उन्होंने मदरसे में ही पढ़ने वाली अन्य लड़कियों से पूछताछ की. इसके बाद उनकी 8 वर्षीय बेटी ने बताया कि मदरसे में मौलवी साहब बड़ी लड़कियों और लड़कों के जाने के बाद कुछ बच्चियों को अपने कमरे में ले जाते थे और मोबाइल में अश्लील वीडियों दिखाते थे. साथ ही गंदी हरकतें करते थे.