उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा सांसद बर्क के पिता बोले-संभल में पुलिस दबिश के नाम पर कर रही महिलाओं की बेइज्जती - SAMBHAL VIOLENCE

मौलाना ममलूकुर्रहमान बर्क ने कहा कि पुलिस कर रही मुस्लिमों का हरासमेंट, पुलिस प्रशासन से न डरते हैं और न ही दबने वाले

सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के पिता
सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के पिता (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 13, 2024, 5:45 PM IST

संभलः सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के पिता मौलाना ममलूकुर्रहमान बर्क ने हिंसा के लिए पुलिस को कसूरवार ठहराया है. इसके साथ ही पुलिस पर महिलाओं को बेइज्जत एवं हरासमेंट करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि हम पुलिस प्रशासन से डरने वाले नहीं है और न ही दबने वाले हैं.

संभल में 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के दोबारा सर्वे के दौरान हुई हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई थी. जबकि कई पुलिसकर्मी जख्मी हो गए थे. इस मामले में सपा और कांग्रेस लगातार शासन प्रशासन पर हमलावर है. इस बीच शुक्रवार को संभल से सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के पिता मौलाना ममलूकुर्रहमान बर्क ने पुलिस प्रशासन पर गुस्सा उतारा है.

उन्होंने संभल के वर्तमान हालातों को लेकर पुलिस पर दोष मढ़ा है. उन्होंने कहा कि पुलिस लगातार मुसलमानों का हरासमेंट कर रही है. जब तक पुलिस गिरफ्तारियां बंद नहीं करती तब तक संभल का माहौल ठीक नहीं होगा. पुलिस दबिश के नाम पर मुस्लिम घरों में घुसकर मार पीट कर रही है. महिलाओं के साथ बेइज्जती कर रही है. पुलिस एक तरह से मुसलमानों का हरासमेंट कर रही है.

मौलाना ममलूकुर्रहमान बर्क (Video Credit; ETV Bharat)

बर्क ने दीपा सराय चौक में हुए बुलडोजर एक्शन और बिजली कार्रवाई पर धमकी भरे लहजे में कहा कि पुलिस ने जो कार्रवाई की है, उससे हम घबराने वाले नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि संभल हिंसा में पुलिस ने पांच लोगों को मारा है. पुलिस मारे गए लोगों की गुनहगार है. उन्होंने कहा कि पुलिस हरासमेंट करके दबाने की कोशिश कर रही है. लेकिन हम पुलिस प्रशासन से डरने वाले नहीं हैं. इससे पहले उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का शुक्रिया अदा किया.

इसे भी पढ़ें-यूपी में जुमे की नमाज को लेकर अलर्ट; संभल में जामा मस्जिद के पास थ्री-लेयर सुरक्षा व्यवस्था

ABOUT THE AUTHOR

...view details