संभलः सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के पिता मौलाना ममलूकुर्रहमान बर्क ने हिंसा के लिए पुलिस को कसूरवार ठहराया है. इसके साथ ही पुलिस पर महिलाओं को बेइज्जत एवं हरासमेंट करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि हम पुलिस प्रशासन से डरने वाले नहीं है और न ही दबने वाले हैं.
संभल में 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के दोबारा सर्वे के दौरान हुई हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई थी. जबकि कई पुलिसकर्मी जख्मी हो गए थे. इस मामले में सपा और कांग्रेस लगातार शासन प्रशासन पर हमलावर है. इस बीच शुक्रवार को संभल से सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के पिता मौलाना ममलूकुर्रहमान बर्क ने पुलिस प्रशासन पर गुस्सा उतारा है.
उन्होंने संभल के वर्तमान हालातों को लेकर पुलिस पर दोष मढ़ा है. उन्होंने कहा कि पुलिस लगातार मुसलमानों का हरासमेंट कर रही है. जब तक पुलिस गिरफ्तारियां बंद नहीं करती तब तक संभल का माहौल ठीक नहीं होगा. पुलिस दबिश के नाम पर मुस्लिम घरों में घुसकर मार पीट कर रही है. महिलाओं के साथ बेइज्जती कर रही है. पुलिस एक तरह से मुसलमानों का हरासमेंट कर रही है.