उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किताबों से बाबरी मस्जिद का जिक्र हटाने पर भड़के मौलान शहाबुद्दीन रजवी, बोले- इतिहास के साथ की जा रही छेड़छाड़ - NCERT - NCERT

एनसीईआरटी ने हाल ही में अपनी किताबों में बदलाव किए (NCERT) हैं, जिसको लेकर विवाद शुरू हो गया है. ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने इसको लिए अफसोस जताया है.

मौलान शहाबुद्दीन रजवी
मौलान शहाबुद्दीन रजवी (फोटो क्रेडिट : Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 17, 2024, 8:15 PM IST

मौलान शहाबुद्दीन रजवी का बयान (वीडियो क्रेडिट : ETV bharat)

बरेली :एनसीईआरटी के कुछ किताबों के सिलेबस में किए गए बदलाव को लेकर बरेली के मौलाना ने नाराजगी जाहिर की है. इसको लेकर उन्होंने एक बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि 12वीं की किताब से बाबरी मस्जिद और गुजरात का जिक्र हटाना बहुत ही गलत है और यह अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाएंगे. बरेली में ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि किताबों से मुस्लिम समाज से संबंधित चैप्टर को हटाया जा रहा है.

ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि देश में अजीब सा माहौल चल रहा है. एक खास नजरिए को थोपने के लिए बच्चों की किताबों में बदलाव किए जा रहे हैं. एनसीईआरटी के डायरेक्टर की तरफ से जो किताबों में बदलाव की वजह बताई है वह बेतुकी है. 12वीं की किताब में बाबरी मस्जिद और गुजरात का चैप्टर हटा दिया गया. यह इतिहास के साथ छेड़छाड़ की जा रही है. यह निहायत अफसोस जनक बात है कि देश में एक ऐसी सोच और एक ऐसी स्थिति बन रही है जो इतिहास हिंदुस्तान के खास है उस तारीख को मिटाया जा रहा है. उसको धुंधला किया जा रहा है.



मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि अपनी एक अगल सोच और नजरिया एक अलग पहचान के साथ किताबों में एक नजरिया थोपा जा रहा है. मगर यह बहुत दिन चलने वाला नहीं है. वह वक्त जरूर आएगा, जब तमाम नजरियों पर पाबंदी लगेगी.


यह भी पढ़ें : मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा- अखिलेश यादव को दाढ़ी और टोपी से नफरत, मुसलमान उनके लिए महज वोट बैंक - lok sabha election 2024

यह भी पढ़ें :CAA का समर्थन करने पर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष शहाबुद्दीन को जान से मारने की धमकी - BAREILLY CRIME news

ABOUT THE AUTHOR

...view details