बरेली :एनसीईआरटी के कुछ किताबों के सिलेबस में किए गए बदलाव को लेकर बरेली के मौलाना ने नाराजगी जाहिर की है. इसको लेकर उन्होंने एक बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि 12वीं की किताब से बाबरी मस्जिद और गुजरात का जिक्र हटाना बहुत ही गलत है और यह अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाएंगे. बरेली में ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि किताबों से मुस्लिम समाज से संबंधित चैप्टर को हटाया जा रहा है.
ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि देश में अजीब सा माहौल चल रहा है. एक खास नजरिए को थोपने के लिए बच्चों की किताबों में बदलाव किए जा रहे हैं. एनसीईआरटी के डायरेक्टर की तरफ से जो किताबों में बदलाव की वजह बताई है वह बेतुकी है. 12वीं की किताब में बाबरी मस्जिद और गुजरात का चैप्टर हटा दिया गया. यह इतिहास के साथ छेड़छाड़ की जा रही है. यह निहायत अफसोस जनक बात है कि देश में एक ऐसी सोच और एक ऐसी स्थिति बन रही है जो इतिहास हिंदुस्तान के खास है उस तारीख को मिटाया जा रहा है. उसको धुंधला किया जा रहा है.