मऊगंज: नईगढ़ी क्षेत्र में सेंगर वंश के राजा द्वारा निर्माण कराए गए देवी मंदिर में बीती रात चोरी की घटना हुई है. अज्ञात चोरों ने देवी मंदिर से सोने चांदी से बने आभूषण और मन्दिर के खंभों में जड़ी सोने-चांदी की परत भी निकालकर अपने साथ ले गए. चोरी गए सोने से चांदी निर्मित आभूषण व अन्य समाग्री की कीमत लगभग 32 लाख रुपए बताई जा रही है.
नईगढ़ी किले के मंदिर का इतिहास
यहां पर राजा क्षत्रधारी सिंह ने गढ़ी के अंदर ही श्री राम जानकी मंदिर एक अन्य मंदिर का निर्माण करवाया था, जिसमें बेशकीमती भगवान की मूर्तियां के साथ बेश्कीमती जेवर अर्पित किए गए थे. इतना ही नहीं मन्दिर के स्तंभों पर सोने-चांदी की परत से जड़ी करवाई गई थी. प्राचीन मंदिर के मुख्य पुजारी व्रंदा प्रसाद मिश्रा ने बताया, '' मैं रात में सो रहे था, सुबह उठकर देखा तो मंदिर का दरवाजा खुला हुआ था. मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे के टीवी स्क्रीन पर जब नजर पड़ी तो वह बंद थी और मंदिर में मूर्तियों से आभूषण गायब थे. इसके बाद तत्काल इसकी सूचना 100 डायल पुलिस को दी.''
पुलिस ने शुरू की आरोपियों की तलाश
सूचना मिलते ही मौके पर डायल 100 पुलिस के साथ ही थाना प्रभारी एसके द्विवेदी मौके पर पहुंचे और घटना की जांच शुरू की. थाना प्रभारी ने मऊगंज पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर व अतरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुराग पाण्डेय को दी. दोनों पुलिस अधिकारी तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे और बारीकी से घटना की जांच शुरू की. पूछताछ करते हुए अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए. वहीं मौके पर डॉग स्क्वायड के साथ ही फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम भी पहुंची और घटना स्थल से साक्ष्य एकत्रित किए.