बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'फार्म की फीस मुर्गा-दारू में उड़ा दिए हेडमास्टर', 100 स्टूडेंट्स नहीं दे पाएंगे मैट्रिक परीक्षा, विरोध में सड़क पर उतरे - मसौढ़ी एसडीएम कार्यालय

Matric Exam 2024: बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 15 फरवरी से आयोजित हो रही है, लेकिन पटना के मसौढ़ी निवासी 100 छात्र-छात्राएं इस बार मैट्रिक की परीक्षा नहीं दे पाएंगे. क्योंकि स्कूल के प्रिंसिपल ने फार्म की फीस मुर्गा-दारू में खर्च कर दी. इसके विरोध में छात्र-छात्राएं अभिभावक के साथ सड़क पर उतर गए हैं. पढ़ें पूरी खबर.

मसौढ़ी में छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन
मसौढ़ी में छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 23, 2024, 7:16 PM IST

मसौढ़ी में छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन

पटनाः बिहार के मसौढ़ी में मैट्रिक छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन देखने को मिला. मंगलवार को स्टूडेंट हाथ में तख्ती लेकर मसौढ़ी एसडीएम कार्यालय पहुंच गए. ये वही छात्र-छात्राएं हैं जो इस बार मैट्रिक की परीक्षा नहीं दे पाएंगे. एसडीएम से स्कूल के हेडमास्टर पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. छात्राओं के साथ अभिभावक ने आरोप लगाया कि हेडमास्टर परीक्षा फार्म का पैसा लेकर मुर्गा दारू में खर्च कर दिए. इस कारण किसी का एडमिट कार्ड नहीं आया है.

15 फरवरी से मैट्रिक परीक्षाः 15 फरवरी से बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा होने जा रही है. लेकिन मसौढ़ी प्रखंड के बैरागी बाग हाईस्कूल के करीब 100 छात्र-छात्राएं परीक्षा से वंचित रह जाएंगे. छात्र-छात्राएं पिछले कई दिनों से वैकल्पिक उपाय करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ है. छात्र-छात्राओं का कहना है कि उनकी एक साल की मेहनत बर्बाद हो जाएगी. छात्रा रानी कुमारी बताया कि हमलोगों का एडमिट कार्ड नहीं आया है. शिक्षक कहते हैं कि रुपए खर्च हो गया है.

"हेडमास्टर कहते हैं कि फार्म के लिए जो रुपए लिए थे वह खर्च हो गया है. इसलिए तुम लोगों का एडमिट कार्ड नहीं आएगा. इसलिए तुम लोगों की परीक्षा अप्रैल में होगी. हमलोगों का एक साल की मेहनत बर्बाद हो जाएगी."-रानी कुमारी, छात्रा

एसडीएम कार्यालय में नारेबाजी मंगलवार को सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं और अभिभावक एसडीएम कार्यालय पहुंचकर नारेबाजी की. एसडीएम के समक्ष प्रधानाध्यापक विनोद कुमार के खिलाफ नारेबाजी करते निलंबन की कार्रवाई करने की मांग की. उन्होंने हेडमास्टर पर लापरवाही करने का आरोप लगाया है. अभिभावक ने कहा कि जब स्कूल जाते हैं तो धमका कर भगा दिया जाता है. एडमिट कार्ड के लिए कल परसो किया जाता है. परिजनों ने कहा कि हेडमास्टर फार्म का रुपए का मुर्गा दारू पी गया.

"स्कूल का हेडमास्टर विनोद सर छात्र-छात्राओं का रुपए लेकर मुर्गा दारू में खर्च कर दिए. जब स्कूल में अभिभावक जाते हैं तो धमका कर भगा दिया जाता है. एडमिट कार्ड के लिए कल परसो करते हैं. हेडमास्टर दारू पीकर स्कूल आते हैं."-सविता देवी, अभिभावक

वैकल्पिक व्यवस्था की मांगः छात्र-छात्राओं के साथ स्कूल के शिक्षक भी एसडीएम कार्यालय पहुंचे. उन्होंने इस आरोप को सही बताया. शिक्षक रघुनाथ ने कहा कि बच्चों से फार्म का पैसा तो लिया गया लेकिन बोर्ड ऑफिस में जमा ही नहीं किया गया. इस कारण छात्र-छात्राओं का एडमिट कार्ड नहीं आया है. इसलिए हमलोग एसडीएम कार्यालय पहुंचे हैं ताकि वैकल्पिक व्यवस्था किया जाए.

"जिस समय मैट्रिक परीक्षा के लिए फार्म भरा जा रहा था, उस समय शिक्षक फीस को जमा ही नहीं किए. इसका नतीजा है कि किसी का एडमिट कार्ड नहीं आया है. करीब 100 बच्चों का प्रवेश पत्र नहीं आया है जिस कारण सभी परीक्षा देने से वंचित हो जाएंगे."-रघुनाथ, शिक्षक, बैरागी बाग हाईस्कूल

एसडीएम ने जांच का आदेश दियाः इस मामले में मसौढ़ी एसडीएम ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है. मामला संज्ञान में आने के बाद उन्होंने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को जांच करने का निर्देश दिया है. एसडीएम ने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

"मामला संज्ञान में आते ही प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को इसकी जांच कर अग्रेतर कार्रवाई करने के लिए कहा गया है. जो भी इसमें लापरवाह होंगे उन पर एक्शन लिया जाएगा."-प्रीति कुमारी, एसडीएम, मसौढी

यह भी पढ़ेंः

'ये कैसी शीतलहर है जो स्कूलों में पड़ती है कोचिंग में नहीं', सभी DM को लेटर जारी कर केके पाठक ने पूछा सवाल

'पहले जिंदगी जरूरी है' KK Pathak को पटना DM की नसीहत- 'जिनको दिक्कत है, वो CrPC पढ़ें'

ABOUT THE AUTHOR

...view details