लखनऊ: देश की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन उत्तर प्रदेश के साथ ही उत्तराखंड के धार्मिक और पर्यटन स्थलों को जोड़ रही है. इन स्थलों के लिए वंदे भारत ट्रेन वरदान साबित हो रही है. भगवान राम की नगरी अयोध्या, भगवान शिव की नगरी काशी, संगम नगरी प्रयागराज के बाद अब भगवान कृष्ण की नगरी मथुरा को भी वंदे भारत की सौगात देने की तैयारी शुरू हो गई है. प्रदेश भर के सभी धार्मिक स्थलों को वंदे भारत ट्रेन का तोहफा दिया जा रहा है, जिससे श्रद्धालु आसानी से आस्था के स्थान पर पहुंच सकें.
प्रदेश से बाहर ऋषिकेश और हरिद्वार जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी वंदे भारत की सुविधा भारतीय रेलवे ने उपलब्ध कराई है. पर्यटन स्थलों की बात की जाए, तो आगरा के लिए देश भर से कई वंदे भारत चलाई जा रही हैं जिससे पर्यटक आसानी से आगरा पहुंच पा रहे हैं. रेलवे के अधिकारी बताते हैं जो भी धार्मिक और पर्यटन स्थल अभी वंदे भारत से नहीं जुड़े हैं, उन्हें भी जल्द से जल्द जोड़ने की तैयारी है.
उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्थलों को वंदे भारत ट्रेन से जोड़ा जा रहा है. (Photo Credit- ETV Bharat) देश की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत का दायरा उत्तर प्रदेश में लगातार फैलता जा रहा है. वंदे भारत से प्रदेश के ज्यादातर धार्मिक स्थलों को कनेक्ट करने की रेलवे की कोशिश है. इसके अलावा बड़ी संख्या में उत्तर प्रदेश के विभिन्न पर्यटन स्थलों में घूमने के लिए पर्यटक आते हैं. लिहाजा, पर्यटकों को आवागमन में कोई असुविधा न होने पाए इसके लिए पर्यटन स्थलों को भी वंदे भारत से कनेक्ट किया जा रहा है. सबसे पहले गोरखपुर से लखनऊ के बीच संचालित होने वाली वंदे भारत मेट्रो ट्रेन से गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को वंदे भारत की सुविधा दी गई.
यही ट्रेन भगवान राम की नगरी अयोध्या में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए उपलब्ध है. लखनऊ में तमाम पर्यटक स्थल हैं. यहां पर लोग घूमने आते हैं तो उन्हें ये ट्रेन लखनऊ लाती है और फिर संगम नगरी प्रयागराज में गंगा स्नान करने के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को वहां पहुंचाती है. इसके अलावा भगवान शिव की नगरी काशी के लिए भी वंदे भारत ट्रेन उपलब्ध है. यहां पर बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु जाते हैं.
कनेक्टिविटी बेहतर होने से यात्रियों की संख्या भी बढ़ रही है. (Photo Credit- ETV Bharat) लखनऊ से देहरादून के लिए संचालित वंदे भारत ट्रेन से बड़ी संख्या में यात्री उत्तराखंड के प्रसिद्ध मंदिरों के दर्शन करने के लिए जाते हैं. हरिद्वार और ऋषिकेश में गंगा स्नान के लिए पहुंचते हैं. उनके लिए वंदे भारत ट्रेन परिवहन का बेहतर साधन बन रही है. मथुरा के लिए अभी लखनऊ से सीधे वंदे भारत ट्रेन की सुविधा उपलब्ध नहीं है. अब इसकी भी तैयारी रेलवे ने शुरू कर दी है. रेलवे के सूत्र बताते हैं कि बहुत जल्द मथुरा के लिए भी श्रद्धालुओं को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सुविधा मिलेगी.
उत्तर रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक एसएम शर्मा का कहना है कि लगातार उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्थलों को वंदे भारत ट्रेन से जोड़ा जा रहा है. कनेक्टिविटी बेहतर होने से यात्रियों की संख्या भी बढ़ रही है. एक अच्छी ट्रेन उन्हें मिल रही है. उत्तर रेलवे में कई वंदे भारत ट्रेन संचालित हो रही हैं. भविष्य में कई अन्य स्थानों के लिए भी वंदे भारत ट्रेन आएंगी जिससे यात्रियों को और राहत मिलेगी.
ये भी पढ़ें-ओपी राजभर बोले- उत्तर प्रदेश उपचुनाव में नहीं चाहिए एक भी सीट, अखिलेश-राहुल को लेकर कही ये बात - Omprakash Rajbhar