उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की बड़ी बैठक; 25 को पहुंचेंगे संघ प्रमुख मोहन भागवत

RSS Press Conference : मथुरा के गऊ ग्राम परखम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक में जानकारी दी गई.

जानकारी देते  सुनील आंबेकर व नरेंद्र ठाकुर.
जानकारी देते सुनील आंबेकर व नरेंद्र ठाकुर. (Photo Credit : ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 23, 2024, 5:24 PM IST

मथुरा : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल बैठक बुधवार को गऊ ग्राम परखम में हुई. बैठक में 25 और 26 अक्टूबर को होने वाली विशेष कार्यकारिणी को लेकर विचार विमर्श किया गया. विशेष कार्यकारिणी में देश में भाईचारा, एक दूसरे की मदद, देश की प्रगति समाज के प्रति नागरिक की जिम्मेदारी समेत कई विषयों पर चर्चा की जाएगी. कार्यकारिणी में संघ प्रमुख मोहन भागवत, डॉ. कृष्ण गोपाल, आलोक कुमार यह सभी और कार्यवाह उपस्थित होंगे.

दीनदयाल धाम गो अनुसंधान केंद्र में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर व पश्चिमी यूपी के अखिल भारतीय सहप्रचार प्रमुख नरेंद्र ठाकुर ने बताया कि राष्ट्रीय सेवक संघ की स्थापना के एक सौ वर्ष पूरे होने पर 2025 में विजयदशमी पर्व और स्थापना दिवस मनाया जाएगा. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना 1925 में की गई थी. आज ब्रज भूमि में आयोजित बैठक में में संघ के सभी प्रांतों के संचालक, सह संघ चालक, प्रांत कार्यवाह, सह कार्यवाह उपस्थित रहे. बैठक में 393 कार्यकर्ता भी शामिल हुए.

सुनील आंबेकर के मुताबिक दो दिवसीय 25 व 26 अक्टूबर की बैठक में संघ प्रमुख मोहन भागवत, डॉ. कृष्ण गोपाल, आलोक कुमार यह सभी और कार्यवाह उपस्थित होंगे. बैठक के बाबत संघ कार्यकर्ता गांव-गांव और घर-घर पहुंच रहे हैं. सामाजिक लोगों से भी संपर्क कर रहे हैं. शैक्षिक व्यवसाय और बुद्धिजीवी लोगों से संपर्क में हैं. समाज में भाई चारा प्रेम बना रहे एक दूसरे की मदद की जाए. देश की लगातार प्रगति होनी चाहिए. इसके संदर्भ में पूरी व्यापक चर्चा होगी और इसके जो अनुभव होंगे संचालक पर चर्चा करेंगे



बैठक में चर्चा के विषय
-सामाजिक समरसता विषय सामाजिक है महत्वपूर्ण भी हैं.
-परिवार प्रबुजन
-समाज प्रबुजन
-पर्यावरण पर्यावरण बचाने के लिए सामाजिक आंदोलन की जरूरत है
-संविधान के 75 वर्ष पूरे होने पर इन सभी विषयों जमीन पर लाना है

यह भी पढ़ें : केरल में हो रही RSS बैठक के कई हैं सियासी मायने, महत्वपूर्ण विषयों पर हुआ मंथन, डालें एक नजर - RSS Meeting in Palakkad Kerala

यह भी पढ़ें : चुनाव के उद्देश्य को पूरा करने के लिए ना हो जातीय जनगणना: RSS - Kerala Palakkad RSS Conclave

ABOUT THE AUTHOR

...view details