मथुरा:जिले में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण को लेकर मतदान प्रारंभ शुरू हो गया है. मतदान को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. जनपद में कुल 19 लाख 29 हजार 576 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. मथुरा लोकसभा संसदीय सीट पर 15 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है. सुबह नौ बजे तक 10.09% मतदान हो चुका था. मतदाताओं में उत्साह नजर आ रहा है. दोपहर एक बजे तक जिले में 32.07 फीसदी मतदान हो चुका था. वहीं, दोपहर 3 बजे तक38.86 फीसद मतदान हुआ है. वहीं, शाम 5 बजे तक 47.18 फीसदी मतदान हुआ है.
बीजेपी से वर्तमान सांसद हेमा मालिनी, कांग्रेस से मुकेश धनगर और बीएसपी से सुरेश सिंह प्रत्याशी चुनावी मैदान में है. जनपद में मतदान करने को लेकर जिला प्रशासन ने 1103 मतदान केंद्र 2128 बूथ बनाए गए हैं. सभी मतदान केंद्रो पर 10000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात हैं.
मथुरा में पूर्व ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने पत्नी के साथ डाला वोट इसे भी पढ़े-दूसरे चरण के लिए सुबह 7 बजे से होगी वोटिंग; 8 सीटों पर 91 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेगी जनता - Lok Sabha Election 2024
चुनाव की निगरानी रखने के लिए 45 एफएस टी टीम,45 एसटी टीम , पांच लेख टीम पांच वीडियोग्राफी पांच सहायक पर्यवेक्षक के साथ-साथ 35 जून 224 सेक्टर में बांटा गया है. अन्य जनपदों से भारी संख्या में पुलिस बल के साथ होमगार्ड और 31 कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स तैनात की गई है.
बूथों पर वोटिंग के लिए पहुंचने लगे वोटर्स 75 फीसदी मतदान करने का लक्ष्य:2024 लोकसभा चुनाव का मतदान करने के लिए जिला प्रशासन ने 70 फीसदी से अधिक मतदान करने का लक्ष्य रखा गया है. पहले चरण में मतदान गर्मी अधिक होने के कारण प्रतिशत गिर गया था. उसी को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी मतदान केंद्र पर पानी की व्यवस्था सुचारू रखी गई है. साथ ही मतदाताओं से अधिक से अधिक वोट डालने की अपील की गई है. बता दें, कि 2019 में जनपद में कल 61 फीसदी मतदान हुआ था. अब इस साल कितना मतदान होगा ये देखना बाकी है.
भारी मतों से हेमा मालिनी करेंगी जीत दर्ज: मथुरा से बीजेपी राजयसभा सांसद तेजवीर सिंह ने शहर के सरला देवी इंटर कॉलेज पोलिंग बूथ पर जाकर अपने मतदान का इस्तेमाल किया. मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए तेजवीर सिंह ने कहा, प्रदेश में मतदान किया जा रहा है. इतने दिनों से कार्यकर्ता मेहनत कर रहा था आज उसे उसका फल मिलेगा. फिर एक बार भारतीय जनता पार्टी का कमल खिलेगा. हेमा मालिनी भारी बहुमत से जीत दर्ज कराएंगी. कई रिकार्ड मतों से तीसरी बार सांसद बनेगी. विपक्ष के मुद्दे पर तेजवीर सिंह ने कहा हिंदू मुस्लिम वाली कोई बात इस बार की चुनाव में नहीं है. महंगाई वाली बात विपक्ष की सरकार थी, तब भी महंगाई थी. कांग्रेस की सरकार और सपा की सरकार थी तब भी महंगाई थी. हमने शांति व्यवस्था कायम कर लोगों में अमन चैन की भावना पैदा की. आरएलडी का गठबंधन बीजेपी से होने के बाद इसका लाभ हमें मिलेगा जिससे वोट परसेंटेज बड़ेगा.
मतदान केंद्र सुना: मांट विधानसभा क्षेत्र के नोहझील के दौलतपुर गांव में मतदान का किया ग्रामीणों ने बहिष्कार पिछले कई दशकों से सड़क नाली की समस्या को लेकर नेताओं से बात की जा रही थी. लेकिन, समस्या का निस्तारण पिछले कई दशकों से नहीं हुआ. इस बार लोगों ने दौलतपुर गांव में चुनाव का बहिष्कार कर दिया. मतदान केंद्र सुना पड़ा हुआ है.
यह भी पढ़े-अखिलेश के गढ़ इटावा में सीएम योगी बोले- शिवपाल यादव पर मुझे तरस आता है, तो शिवपाल ने दिया करार जवाब - Lok Sabha Election 2024