मेरठ: मेरठ के माधवपुरम स्थित बीच रिहायशी काॅलोनी में ट्रैक्टर के पार्ट्स बनाने वाली फैक्ट्री में शार्ट सर्किट के चलते भीषण आग लग गई. फैक्ट्री में आग लगता देख फैक्ट्री में मौजूद कर्मचारियों ने फैक्ट्री के बाहर भाग कर अपनी जान बचाई. सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गयीं. आग पर बड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया.
गनीमत रही कि फैक्ट्री से कर्मचारियों ने भाग कर जान बचा ली. इस वजह से कोई कैजुअल्टी नहीं हुई. मेरठ के माधवपुरम थाना क्षेत्र के इंदिरापुरम निवासी मनीष गुप्ता पुत्र आनन्द प्रकाश गुप्ता की माधवपुरम सेक्टर 2 स्थित आबादी के बीचों बीच सिद्धिविनायक ट्रैक्टर एक्सेसरीज के नाम से ट्रैक्टर के पार्ट्स बनाने की फैक्ट्री है.
मेरठ की फैक्ट्री में लगी भीषण आग. बुधवार शाम करीब 5:30 बजे फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. इस दौरान फैक्ट्री में लगभग 4 से 5 कर्मचारी मौजूद थे जो अपना काम कर रहे थे. आग की लपटें देख कर्मचारियों में भगदड़ मच गई. कर्मचारियों ने किसी तरह फैक्ट्री से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई. शोरगुल सुनकर आसपास के मकानों से भी लोग बाहर आ गए. लोगों ने आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी.
इसके बाद फायरब्रिगेड की कई गाड़ियों ने फैक्ट्री के अंदर घुस कर आग बुझानी शुरू की. काफी मशक्कत के बाद आग पर फायर ब्रिगेड की टीम ने काबू पाया. फायर ब्रिगेड अधिकारी प्रशांत कुमार का कहना है कि माधवपुरम सैक्टर 2 में एक फर्म में आग लगने की सूचना मिली थी. इसके बाद फायरब्रिगेड की 4 गाड़ियों के साथ टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. प्रथमदृष्ट्या लग रहा है कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी.
यह भी पढ़ें : मेरठ में कबाड़ के गोदाम में गिरा जलता पटाखा, लगी भीषण आग, परिवार वालों ने भाग कर बचाई जान
यह भी पढ़ें : Watch Video: प्रिंटिंग प्रेस प्लांट में लगी भीषण आग, फायरबिग्रेड की 8 गाड़ियां बुझाने में जुटीं