रेवाड़ी :हरियाणा के रेवाड़ी के मेगा मार्ट में भीषण आग लग गई . देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. कर्मचारियों ने इस दौरान भागकर अपनी जान बचाई.
मेगा मार्ट में लगी आग :जानकारी के अनुसार गढ़ी बोलनी रोड पर गांव शहबाजपुर के रामकिशन ने ए.के. मेगा मार्ट खोला हुआ है, जिसमें रंग-पेंट, सैनेटरी, इलेक्ट्रॉनिक्स और हार्डवेयर का सामान भरा हुआ है. सोमवार की देर शाम अचानक दुकान में आग भड़क गई. इससे पहले कि वहां पर काम करने वाले कर्मचारी कुछ समझ पाते, आग ने कुछ ही मिनटों में विकराल रूप धारण कर लिया. दुकान में रखे पेंट और प्लास्टिक के कारण आग पूरी दुकान में फैल गई. कर्मचारियों ने भाग कर अपनी जान बचाई और पुलिस के साथ फायर बिग्रेड को इसकी सूचना दी.
आग की भेंट चढ़ा लाखों का सामान :दुकान में रखा लाखों रुपयों का सामान भी इस दौरान आग की भेंट चढ़ गया. आग की ख़बर मिलने के बाद मौके पर पहुंची 7 दमकल गाड़ियां आग बुझाने में जुट गई. इस बीच पुलिस ने आनन-फानन में नजदीक के दुकानों और रास्तों को बंद करवा दिया जिससे जाम के हालात ना बने. आग लगने की वजहों का खुलासा नहीं हो सका है.