छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

तोरवा के पटाखा गोदाम में आग का तांडव, धमाकों की आवाज से गूंजा इलाका - fire in firecracker warehouse - FIRE IN FIRECRACKER WAREHOUSE

बिलासपुर के तोरवा थाना इलाके में आज पटाखा गोदाम में आग लग गई. आग लगते ही बिल्डिंग आग की लपटों में घिर गई. पटाखों में रह रहकर हो रहे धमाकों से पूरा इलाका गूंजने लगा. आनन फानन में मौके पर फायर फाइटर की टीम को बुलाया गया.

Fire fighter team brought it under control
धमाकों की आवाज से गूंजा इलाका (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 24, 2024, 5:05 PM IST

बिलासपुर: तोरवा में पटाखा गोदाम में आग लगने से इलाके में अफरा तफरी मच गई. धुएं के तेज गुबार और पटाखों की आवाज से इलाके में दहशत फैल गई. आस पास के लोगों को जबतक गोदाम में आग लगने की खबर मिलती, गोदाम आग की लपटों में बुरी तरह से घिर गया. जिस बिल्डिंग में पटाखा गोदाम था उसके आस पास कई और दुकान और बिल्डिंग थी. गोदाम मालिक ने आग की सूचना तुरंत फोन के जरिए फायर ब्रिगेड की टीम को दी. दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग की चपेट में आने से गोदाम में रखा पटाखों का जखीरा पूरी तरह से जलकर खाक हो गया.

पटाखा गोदाम में लगी आग: तोरवा के जगमल चौक पर पटाखा गोदाम में आग लगते ही इलाके में हड़कंप मच गया. भीड़ भाड़ वाला इलाका होने के चलते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. पुलिस ने मजमा लगाए लोगों को भी मौके से हटाया ताकि आग पर जल्द से जल्द काबू पाया जा सके, किसी को नुकसान भी नहीं हो. दमकल की टीम ने समय रहते आग पर काबू पा लिया. दमकल की टीम अगर समय पर नहीं पहुंचती तो आग का दायरा और बढ़ सकता है. पास में निजी बैंक का एटीएम भी था.

पटाखा गोदाम में आग (ETV Bharat)

पटाखा गोदाम बनाने को लेकर हैं कड़े नियम: पटाखा गोदाम बनाने को लेकर जिला प्रशासन की ओर से कड़े दिशा निर्देश हैं. पटाखा गोदाम को शहर से बाहर बनाना है. यहां तक की पटाखा दुकान भी रिहायशी इलाके से अलग होना चाहिए. दीपावली का त्योहार करीब है. ऐसे में पटाखा गोदाम में भारी मात्रा में पटाखा स्टॉक किया जाता है. जगमल चौक की घटना के बाद से प्रशासन भी गोदामों को लेकर सख्ती बरत सकता है.

हरदा ब्लास्ट कांड के बाद छत्तीसगढ़ में पटाखा दुकानों पर प्रशासन की सख्ती
UPDATE: जगदलपुर के पटाखा गोदाम में लगी भीषण आग, बुझाने में लगी हैं 12 से अधिक दमकल की गाड़ियां
दीवाली-दशहरे के पहले जलकर राख हुए करोड़ों रुपए के पटाखे, गोदाम में भीषण आग

ABOUT THE AUTHOR

...view details