उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में सवारियों से भरे सीएनजी ऑटो में अचानक लगी आग, ड्राइवर और यात्रियों ने कूद कर बचाई जान - FIRE IN CNG AUTO

यात्रियों से भरे सीएनजी ऑटो में चलते समय अचानक आग लग गई. देखते ही देखते पूरा ऑटो जलकर हो गया खाक हो गया.

ETV Bharat
सीएनजी ऑटो जलकर खाक (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 9, 2025, 5:48 PM IST

सहारनपुर: जिले के थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के नागल हाईवे रोड स्थित शेखपुरा करीम के पास पुलिस चौकी के नजदीक उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक चलती सीएनजी ऑटो में अचानक आग लग गई. ऑटो में बैठे ड्राइवर और यात्रियों ने आग लगते ही कूदकर अपनी जान बचाई. कुछ ही मिनटों में आग की लपटों ने ऑटो को पूरी तरह खाक कर दिया.

ऑटो चालक अंकित ने बताया कि वह नागल से सवारियों को लेकर आ रहा था. अचानक ऑटो के पिछले हिस्से से धुआं उठने लगा. जैसे ही उन्होंने पीछे मुड़कर देखा, इंजन में आग लग चुकी थी. देखते ही देखते आग ने सीएनजी ऑटो को अपनी चपेट में ले लिया.

इसे भी पढ़ें -हमीरपुर में 2 डंपरों की भीषण टक्कर के बाद लगी आग, 3 लोगों की मौत, एक घायल - HAMIRPUR ACCIDENT


अंकित ने बताया कि वह तुरंत पास के पेट्रोल पंप पर पहुंचा और आग बुझाने वाला यंत्र लेकर आया. लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका. स्थानीय लोग भी आग बुझाने में मदद करने पहुंचे, लेकिन आग की तीव्रता बहुत ज्यादा थी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस चौकी के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और स्थिति पर काबू पाने का प्रयास किया. आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि ऑटो के इंजन में तकनीकी खराबी के चलते आग लगी होगी. गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई.

यह भी पढ़ें -कानपुर में अग्निकांड ; बर्रा गांव के कबाड़ की गोदाम में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंचे आधा दर्जन दमकल - FIRE IN KANPUR

ABOUT THE AUTHOR

...view details