फरीदाबाद : हरियाणा के फरीदाबाद में एक कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लग गई है जिसके चलते लाखों का माल जलकर राख हो गया. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
कबाड़ के गोदाम में भीषण आग :फरीदाबाद के सरूरपुर इलाके में स्थित कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लग गई है. बताया जा रहा है कि आग के चलते गोदाम में रखा हुआ लाखों का माल जलकर खाक हो गया है. जिस वक्त गोदाम में आग लगी, तब वहां 10 से 15 कर्मचारी काम कर रहे थे लेकिन गनीमत ये रही कि कोई भी शख्स आग की चपेट में नहीं आया जिससे वहां मौजूद किसी कर्मचारी की जान नहीं गई.
शॉर्ट सर्किट के चलते लगी आग :अचानक से कबाड़ के गोदाम में आग शुरू हुई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. मौके पर मौजूद लोगों ने आग की ख़बर पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी जिसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की 5 से 6 गाड़ियां दनदनाती हुई पहुंची. इसके बाद कई घंटों की मेहनत के बाद विकराल रूप धारण कर चुकी आग पर काबू पाया गया. बताया जा रहा है कि बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी.