हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

OMG ! कबाड़ के गोदाम में विकराल 'आग'...लाखों का माल जलकर राख... - Massive fire in Faridabad - MASSIVE FIRE IN FARIDABAD

Massive fire broke out in a scrap warehouse in Faridabad : हरियाणा के फरीदाबाद में कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लग गई. आग के चलते लाखों का माल जलकर राख हो गया. शॉर्ट सर्किट को आग की वजह बताया जा रहा है.

Massive fire broke out in a scrap warehouse in Faridabad of Haryana goods worth lakhs burnt to ashes fire brigade on the spot
कबाड़ के गोदाम में भीषण आग (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 26, 2024, 9:20 PM IST

फरीदाबाद : हरियाणा के फरीदाबाद में एक कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लग गई है जिसके चलते लाखों का माल जलकर राख हो गया. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

कबाड़ के गोदाम में भीषण आग :फरीदाबाद के सरूरपुर इलाके में स्थित कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लग गई है. बताया जा रहा है कि आग के चलते गोदाम में रखा हुआ लाखों का माल जलकर खाक हो गया है. जिस वक्त गोदाम में आग लगी, तब वहां 10 से 15 कर्मचारी काम कर रहे थे लेकिन गनीमत ये रही कि कोई भी शख्स आग की चपेट में नहीं आया जिससे वहां मौजूद किसी कर्मचारी की जान नहीं गई.

फरीदाबाद में कबाड़ के गोदाम में भीषण आग (ETV BHARAT)

शॉर्ट सर्किट के चलते लगी आग :अचानक से कबाड़ के गोदाम में आग शुरू हुई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. मौके पर मौजूद लोगों ने आग की ख़बर पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी जिसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की 5 से 6 गाड़ियां दनदनाती हुई पहुंची. इसके बाद कई घंटों की मेहनत के बाद विकराल रूप धारण कर चुकी आग पर काबू पाया गया. बताया जा रहा है कि बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, लोकसभा चुनाव से जुड़ी हर ख़बर, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें :हरियाणा में गर्मी का 'टॉर्चर', 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा तापमान, हीटवेट का रेड अलर्ट

ये भी पढ़ें :सामने आया मिनी बस की भयानक टक्कर का वीडियो, सड़क हादसे में सात लोगों की हुई थी मौत

ये भी पढ़ें :4 जून को किसका "चमत्कार" ?...एक क्लिक में जानिए हरियाणा में कौन जीतेगा 10 लोकसभा सीटें, क्या कहते हैं वोटिंग ट्रेंड्स ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details