नई दिल्ली:दिल्ली के बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में मंगलवार सुबह सवा 6 बजे एक फैक्ट्री में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया. प्लास्टिक का दाना बनाने वाली इस फैक्ट्री में लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया और धुएं का गुबार आसमान में छा गया. जैसे ही घटना की सूचना मिली, फायर विभाग ने तुरंत करीब 15 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा.
घटना के समय फैक्ट्री की तीन मंजिलें धधक रही थीं, और सूचनाओं के अनुसार आग ने बेसमेंट को छोड़कर ज्यादातर फ्लोर को अपनी चपेट में ले लिया. दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद लगभग ढाई घंटे में आग पर काबू पाने में सफलता पाई. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग लगने से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन फैक्ट्री में रखा अधिकांश माल जलकर खाक हो गया है.
फायर विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आग लगने के कारणों की जांच अभी जारी है. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आग कैसे लगी. बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में इस तरह की घटनाओं के बढ़ते मामलों को लेकर चिंताएं जताई जा रही हैं. स्थानीय निवासी और उद्योगपति इससे संबंधित सुरक्षा उपायों की आवश्यकता पर जोर दे रहे हैं.