इटावा :जिले में रामलीला रोड स्थित एक गत्ता कबाड़ के गोदाम में मंगलवार की सुबह आग लग गई. देखते ही देखते आग इतनी भयावह हो गई कि आस-पास के लोगों में हड़कंप मच गया. मौके पर मौजूद लोगों ने आग की सूचना दमकल विभाग को दी. घटना स्थल पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है. वहीं, आग लगने की वजह शाॅर्ट सर्किट बताई जा रही है.
जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह इटावा में उस समय हड़कंप मच गया जब रामलीला रोड पर गत्ता कबाड़ा व्यापारी के गोदाम में अचानक आग लग गई. आग की लपटें इतनी भयावह थीं कि आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया. मौके पर मौजूद लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी. दमकल कर्मियों ने आग बुझाने की पूरी कोशिश की. लेकिन, आग की लपटें इतनी तेज थीं कि उसे बुझाने में दमकल कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. लेकिन, तब तक व्यापारी वीरेंद्र गुप्ता का काफी नुकसान हो गया था.