रामपुर में हुए हादसे के बारे में बताते डीएम जोगिंदर सिंह. (Video Credit; ETV Bharat) रामपुर/आगरा/हाथरस :मिलक तहसील क्षेत्र में दिल्ली-बरेली हाईवे पर सावन के पहले ही सोमवार को बड़ा हादसा हो गया. यूपी रोडवेज की बस से प्राइवेट बस की आमने-सामने से टक्कर हो गई. हादसे में प्राइवेट बस के ड्राइवर सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 49 यात्री घायल हुए हैं. घायलों का मिलक सीएचसी में ले जाया गया है. 9 यात्रियों को रामपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया है.
निजी बस हरिद्वार से श्रावस्ती जा रही थी जबकि रोडवेज बस बरेली से दिल्ली की ओर जा रही थी. मिलक में ट्राईजंक्शन प्वाइंट पर प्राइवेट बस रॉन्ग से यूपी रोडवेज की बस में घुस गई. सड़क दुर्घटना की जैसे ही सूचना जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह और पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र की हुई तुरन्त ही डीएम एसपी मौके पर पहुंच गए.
डीएम रामपुर जोगिंदर सिंह ने बताया कि हादसा सुबह करीब 4 बजे हुआ. यूपी रोडवेज की सामान्य बस और प्राइवेट बस में एक्सीडेंट हुआ है. हादसे में लगभग 49 लोग घायल हुए हैं. तीन की मौत हुई है. सभी लोगों को सीएचसी मिलक में भर्ती कराया गया था, 9 लोगों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी का इलाज सुचारू रूप से कराया जा रहा है.
कावंड़ यात्रा के चलते रास्ता डायवर्ट किए जाने के सवाल पर बताया कि ऐसा कुछ नहीं था. कावड़ यात्रा का समय चल रहा है जो प्राइवेट बस आ रही थी वह रॉन्ग साइड थी. सुबह का समय था और जहां हादसा हुआ वह ट्राइजंक्शन प्वाइंट है. कट है इसमें. इसके चलते एक्सीडेंट हुआ है.
आगरा के बटेश्वर में कांवड़ चढ़ाकर लौट रहे चाचा-भतीजे की मौत :आगरा के तीर्थधाम बटेश्वर में सोमवार तड़के कावड़ चढ़ाकर लौट रहे चाचा -भतीजे की बाइक को अज्ञात वाहन ने गांव भाऊपुरा के पास टक्कर मार दी. इससे दोनों की मौत हो गई. बाह थाना क्षेत्र के गांव हरदयालपुरा निवासी 20 वर्षीय राजेश पुत्र जसवंत सिंह अपने 13 वर्षीय भतीजे करन पुत्र डिप्टी सिंह समेत अन्य लोगों के साथ कांवड़ यात्रा लेने के लिए सौरों गंगा घाट एटा गया था. रविवार रात कांवड़ यात्रा गंगाजल भरकर तीर्थधाम बटेश्वर पहुंची थी. राजेश और उसके भतीजे करन ने परिजनों के साथ बटेश्वर में गंगाजल कावड़ चढ़ाई. सोमवार की तड़के करीब चार बजे राजेश बाइक से अपने भतीजे करन के साथ घर गांव लौट रहा था. इस दौरान हादसा हो गया.
हाथरस में टकराईं 2 रोडवेज बसें, 12 लोग घायल :हाथरस के सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र में कासगंज रोड पर गांव निहालपुर के पास रविवार की सुबह दो रोडवेज बसों में टक्कर हो गई. हादसे में दोनों बसों के चालकों सहित 12 यात्री घायल हो गए. सोमवार की सुबह बुलंदशहर डिपो की एक बस सिकंदराराऊ से कासगंज की ओर जा रही थी. दूसरी तरफ बुलन्दशहर डिपो की बस कासगंज से सिकंदराराऊ की ओर आ रही थी.
दोनों बस गांव निहालपुर के पास पहुंची थी कि कासगंज डिपो की बस को ओवरटेक करते समय दोनों बस आपस में टकरा गईं. हादसे में दोनों बसों के चालक सहित करीब 12 यात्री घायल हो गए. सूचना पर पुलिस पहुंच गई. एसडीएम धर्मेंद्र सिंह भी आ गए. घायलों को एंबुलेंस से सिकंदराराऊ की सीएचसी भिजवाया गया. कुछ घायलों को अलीगढ़ रेफर किया गया तो कुछ को हाथरस के जिला अस्पताल भेजा गया. एसडीएम धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि गांव निहालपुर के पास हादसा हुआ.
ये भी पढ़ेंःसावन महीने में रूट डायवर्जन, कानपुर, उन्नाव समेत 5 जिलों से लखनऊ आने वाले वाहन बदले मार्ग से चलेंगे, पढ़िए डिटेल