झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बाबूलाल मरांडी को लिखे पत्र मामले में मारवाड़ी सम्मेलन का यू-टर्न, समाज ने खुद को किया किनारा, अध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल ने दी सफाई - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Marwari conference letter to Babulal Marandi. धनबाद मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा बाबूलाल मरांडी को लिखे पत्र से समाज ने किनारा कर लिया है. अध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल ने पत्र में लिखी बातों को अपनी निजी राय बताया है. ढुल्लू महतो को प्रत्याशी बनाए जाने के खिलाफ पत्र लिखकर बाबूलाल मरांडी से शिकायत की गई थी.

Marwari conference letter to Babulal Marandi
Marwari conference letter to Babulal Marandi

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 30, 2024, 11:19 AM IST

मारवाड़ी सम्मेलन अध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल ने दी सफाई

धनबाद:भाजपा द्वारा ढुल्लू महतो को प्रत्याशी बनाए जाने के खिलाफ बाबूलाल मरांडी को पत्र लिखने के मामले में नया मोड़ आ गया है. इस मामले में मारवाड़ी सम्मेलन ने यू-टर्न ले लिया है. इस संबंध में मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल ने एक बयान जारी किया है.

दरअसल, बीजेपी ने बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो को धनबाद लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है. इसे लेकर विरोध भी हो रहा है. इस फैसले पर कई लोगों ने अपना विरोध जताया है. मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल ने भी इस पर विरोध जताया था. उन्होंने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को पत्र लिखकर इसकी शिकायत भी की थी. लेकिन अब उन्होंने पलटी मार दी है.

इस पत्र के बाद धनबाद में राजनीतिक भूचाल आ गया. इसको लेकर शुक्रवार को अग्रसेन भवन में मारवाड़ी सम्मेलन की बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक की अध्यक्षता कृष्णा अग्रवाल ने की. बैठक में मारवाड़ी समाज ने कृष्णा अग्रवाल द्वारा बाबूलाल मरांडी को लिखे पत्र और उनकी बातों से खुद को किनारा कर लिया है. जिसके बाद मारवाड़ी सम्मेलन अध्यक्ष ने भी यू-टर्न ले लिया है.

बयान किया गया सार्वजनिक

मारवाड़ी सम्मेलन की ओर से कृष्णा अग्रवाल का बयान सार्वजनिक किया गया है. कृष्णा अग्रवाल ने अपने बयान में कहा है कि धनबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो को उम्मीदवार बनाने को लेकर प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को लिखा गया पत्र उनकी निजी राय है. पत्र में कहीं भी समाज के बारे में नहीं लिखा. लेकिन समाज का लेटर पैड इस्तेमाल किया गया, जो उन्हें नहीं करनी चाहिए थी.

आपको बता दें कि पत्र सार्वजनिक होने के बाद ढुल्लू महतो ने कृष्णा अग्रवाल को फोन कर अपनी नाराजगी जाहिर की थी. इसका ऑडियो भी वायरल हुआ था. वहीं निर्दलीय विधायक सरयू राय ने ढुल्लू महतो के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने धनबाद से लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.

यह भी पढ़ें:बाबूलाल मरांडी से शिकायत करने को लेकर व्यवसायी पर भड़के ढुल्लू महतो, ऑडियो वायरल, धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन ने लिखा था पत्र - Dhullu Mahato viral audio

यह भी पढ़ें:WATCH: बोले ढुल्लू महतो- कहा कोई ऐसा कार्य नहीं करूंगा जिससे पार्टी की छवि खराब हो - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें:ढुल्लू महतो के खिलाफ सरयू राय ने खोला मोर्चा, कहा- बिल्ली के गले में घंटी बांधने के लिए लड़ेंगे चुनाव, पीएम को टैग कर X पर किया पोस्ट - Lok Sabha Election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details