शहीद जवान का राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार (ETV Bharat) हमीरपुर: किश्तवाड़ डोडा में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए हमीरपुर के लहद गांव के जवान अरविंद का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. सेना में कार्यरत छोटे भाई परमजीत ने बड़े भाई अरविंद की चिता को मुखाग्नि दी.
पार्थिव शरीर घर पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया. रविवार को शहीद जवान का पार्थिव शरीर घर पहुंचा. शुक्रवार को किश्तवाड़ डोडा में आतंकी मुठभेड़ के दौरान 27 वर्षीय अरविंद शहीद हो गया. शहीद जवान की अंतिम यात्रा में हर किसी की आंखें नम थीं.
शहीद जवान का सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार (ETV Bharat) युवाओं ने निकाली बाइक रैली
गांव में पार्थिव शरीर पहुंचने से पहले युवाओं ने बाइक रैली निकालकर शहीद जवान अरविंद सिंह को श्रद्धांजलि दी और भारत माता जय के नारे लगाए. इस दौरान काफी संख्या में लोग मौजूद रहे.
जवान का शव घर पहुंचते ही माहौल हुआ गमगीन (ETV Bharat) जन्माष्टमी के दौरान अरविंद आया था घर
शहीद अरविंद के चचेरे भाई संदीप कुमार ने बताया अरविंद अभी कुछ दिन पहले जन्माष्टमी के दौरान घर पर आया था और छुट्टियां बिताकर वापस गया था. उन्होंने शहीद अरविंद की शहादत पर फक्र महसूस किया. उन्होंने कहा बचपन से ही अरविंद बहुत मिलनसार और होशियार था.
घर पहुंचा शहीद जवान अरविंद का पार्थिव शरीर (ETV Bharat) शहीद जवान अपने पीछे पत्नी, एक साल का बच्चा, माता-पिता और एक भाई को छोड़ गया. शहीद अरविंद का अंतिम संस्कार पूरे सैन्य सम्मान के साथ गांव के ही शमशान घाट में किया गया. इस मौके पर उपायुक्त हमीरपुर अमरजीत सिंह, एएसपी राजेश कुमार, नादौन एसडीएम अपराजिता चंदेल के अलावा सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे. इस अवसर पर उपायुक्त अमरजीत सिंह, एएसपी राजेश और एसडीएम अपराजिता चंदेल मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें:आतंकियों के साथ एनकाउंटर में हिमाचल का लाल शहीद, डेढ़ साल के बेटे के सिर से उठा पिता का साया