रायपुर: लीजेंड 90 लीग में सोमवार को मार्टिन गुप्टिल की तूफानी पारी ने सबका दिल जीत लिया. मार्टिन गुप्टिल ने लीजेंड 90 लीग में एक बार फिर कमाल की पारी खेली. मार्टिन गुप्टिल ने महज 49 गेंदों पर नाबाद 160 रन बनाकर छत्तीसगढ़ वारियर्स को आसान जीत दिला दी. मार्टिन गुप्टिल की टीम छत्तीसगढ़ वारियर्स ने बिग बॉयज यूनिकारी पर 89 रनों की शानदार जीत दर्ज की. शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में गुप्टिल ने चौकों और छक्कों की बरसात कर दी.
मार्टिन गुप्टिल की तूफानी पारी: न्यूजीलैंड के व्हाइट बॉल क्रिकेट इतिहास में मशहूर मार्टिन गुप्टिल ने वारियर्स के पहले बल्लेबाजी करने के बाद स्टेडियम में धमाल मचा दिया. लीजेंड 90 लीग की ओर से जारी सूचना में बताया गया कि अनुभवी ओपनर ने जल्द ही तूफानी शुरुआत की और महज 21 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. असली आतिशबाजी 12वें ओवर में शुरू हुई जब उन्होंने इशान मल्होत्रा की गेंद पर 29 रन बनाए और सिर्फ़ 34 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. इस तरह वे लीजेंड 90 लीग में शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए. उनका अगला अर्धशतक सिर्फ़ 13 गेंदों में आया और उन्होंने अपना कुल स्कोर 160 तक पहुंचाया, जो टूर्नामेंट का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर था.