छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मार्टिन गुप्टिल ने छत्तीसगढ़ वारियर्स को दिलाई शानदार जीत, 49 गेंदों पर नाबाद 160 रन ठोके - LEGEND 90 LEAGUE

गुप्टिल की तूफानी पारी की बदौलत छत्तीसगढ़ वारियर्स ने बिग बॉयज यूनिकारी को 89 रनों से हराया

LEGEND 90 LEAGUE
49 गेंदों पर नाबाद 160 रन ठोके (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 10, 2025, 10:49 PM IST

रायपुर: लीजेंड 90 लीग में सोमवार को मार्टिन गुप्टिल की तूफानी पारी ने सबका दिल जीत लिया. मार्टिन गुप्टिल ने लीजेंड 90 लीग में एक बार फिर कमाल की पारी खेली. मार्टिन गुप्टिल ने महज 49 गेंदों पर नाबाद 160 रन बनाकर छत्तीसगढ़ वारियर्स को आसान जीत दिला दी. मार्टिन गुप्टिल की टीम छत्तीसगढ़ वारियर्स ने बिग बॉयज यूनिकारी पर 89 रनों की शानदार जीत दर्ज की. शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में गुप्टिल ने चौकों और छक्कों की बरसात कर दी.

मार्टिन गुप्टिल की तूफानी पारी: न्यूजीलैंड के व्हाइट बॉल क्रिकेट इतिहास में मशहूर मार्टिन गुप्टिल ने वारियर्स के पहले बल्लेबाजी करने के बाद स्टेडियम में धमाल मचा दिया. लीजेंड 90 लीग की ओर से जारी सूचना में बताया गया कि अनुभवी ओपनर ने जल्द ही तूफानी शुरुआत की और महज 21 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. असली आतिशबाजी 12वें ओवर में शुरू हुई जब उन्होंने इशान मल्होत्रा ​​की गेंद पर 29 रन बनाए और सिर्फ़ 34 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. इस तरह वे लीजेंड 90 लीग में शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए. उनका अगला अर्धशतक सिर्फ़ 13 गेंदों में आया और उन्होंने अपना कुल स्कोर 160 तक पहुंचाया, जो टूर्नामेंट का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर था.

चौके छक्कों की बरसात: मार्टिन गुप्टिल की आक्रामक पारी में 12 चौके और 16 छक्के शामिल थे और उनका स्ट्राइक रेट 326.53 का रहा.गुप्टिल को धवन का अच्छा साथ मिला. धवन ने 42 गेंदों पर 76 नाबाद रन बनाए. दोनों ने 240 रनों की अटूट साझेदारी की जो प्रतियोगिता में सबसे बड़ी साझेदारी साबित हुई. इस पार्टनरशिप की बदौलत वॉरियर्स ने निर्धारित 15 ओवर में 240/0 का रिकॉर्ड स्कोर बनाया. यह टूर्नामेंट के इतिहास में पहला 200+ स्कोर था.

छत्तीसगढ़ वारियर्स Vs बिग बॉयज यूनिकारी: बड़े स्कोर का पीछा करने उतरी बिग बॉयज यूनिकारी की टीम दबाव में बिखर गई. लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और उन्होंने जतिन सक्सेना को मनन शर्मा के हाथों पवेलियन लौटना पड़ा. कप्तान इशान मल्होत्रा ​​जल्द ही अभिमन्यु मिथुन की गेंद पर आउट हो गए. सौरभ तिवारी (37) और रॉबिन बिष्ट (55*) के बेहतर प्रयासों के बावजूद टीम कभी भी नियंत्रण में नहीं दिखी और अंततः 151/4 पर सिमट गई. बिग बॉयज यूनिकारी 89 रन से पिछड़ गई. छत्तीसगढ़ वारियर्स ने अपनी लगातार तीसरी जीत हासिल की और तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है.

लीजेंड 90 लीग क्रिकेट प्रतियोगिता, छत्तीसगढ़ वॉरियर्स की टक्कर दिल्ली रॉयल्स से होगी
लीजेंड 90 क्रिकेट लीग, छत्तीसगढ़ वॉरियर्स और दिल्ली रॉयल्स के बीच पहला मैच
लीजेंड 90 क्रिकेट लीग : गुरकीरत की बदौलत छत्तीसगढ़ वॉरियर्स की रोमांचक जीत, दिल्ली रॉयल्स की करारी हार

ABOUT THE AUTHOR

...view details