श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर ग्रहों के सेनापति मंगल देव का राशि परिवर्तन, रहिए सावधान नहीं तो बिगड़ेंगे काम - Mars will enter Gemini sign - MARS WILL ENTER GEMINI SIGN
मंगल का मिथुन राशि में प्रवेश होने वाला है. मंगल के मिथुन राशि में प्रवेश होने से कई राशियों पर इसका सीधा असर पड़ेगा. कुछ राशियों पर इसका असर अच्छा तो कुछ राशियों पर गलत असर पड़ने वाला है. आप अपना राशि के हिसाब से अपना खास ध्यान रखें.
रायपुर:जब कोई ग्रह एक राशि से दूसरे राशि में गोचर करता है तो उसका विभिन्न राशियों पर प्रभाव भी अलग-अलग देखने को मिलता है. कृष्ण जन्माष्टमी के दिन मंगल मिथुन राशि में प्रवेश करने वाले हैं. ज्योतिष शास्त्र में मंगल देव ऊर्जा के कारक माने जाते हैं. मेष और वृश्चिक राशि के स्वामी मंगल देव हैं. इन दोनों राशियों के जातकों पर मंगल देव की विशेष कृपा बरसती है. उनकी कृपा से मेष और वृश्चिक राशि के जातकों को सभी प्रकार के शुभ कार्यों में सफलता मिलती है.
इन राशियों पर बनेंगे महालाभ के योग (ETV Bharat)
मंगल का मिथुन राशि में प्रवेश:मंगल की उच्चता के चलते मेष और वृश्चिक राशि के जातक के गुस्से तेज होते हैं. जिसके कारण कई अवसर पर उनके बने हुए काम भी बिगड़ जाते हैं. 26 अगस्त को ग्रहों के सेनापति मंगल देव राशि परिवर्तन करेंगे. मंगल देव के राशि परिवर्तन से विभिन्न राशि वालों पर इसका अलग अलग प्रभाव पड़ेगा. किसी को लाभ तो किसी को हानि का करना होगा सामना.
वृषभ राशि: वृषभ राशि वाले जातकों की आतुरता बढ़ेगी. एक्सीडेंट जैसी संभावनाएं बन सकती हैं. सावधानी रखें. खासकर रूटीन में ध्यान रखना जरूरी होगा. हनुमान चालीसा का पाठ करें तो फायदा होगा.
मेष राशि: मेष राशि वाले जातकों के लिए लाइफ पार्टनर या दोस्तों के साथ रिलेशन बेहतर रखने होंगे. इस राशि के जातक भी कोशिश करें कि हनुमान चालीसा का नियमित पाठ करें.
मिथुन राशि: मिथुन राशि वाले जातकों के लिए ऋण, रोग, शत्रुता की संभावना बढ़ती नजर आ रही है. रूटीन और राजसत्ता के कार्यों से काफी एनर्जी मिलेगी. मिथुन राशि वाले जातक के लिए बहुत पॉजिटिव होने वाला है. इन्हें भी हनुमान चालीसा का पाठ करना होगा.
कर्क राशि: कर्क राशि वाले जातकों के लिए मुश्किल वक्त है. संतान की सेहत, वर्कप्लेस में अधिकारी की नाराजगी बढ़ सकती है. ऐसे में कर्क राशि वाले जातक सावधान रहें. हनुमान चालीसा का पाठ करें तो फायदा मिलेगा.
सिंह राशि: सिंह राशि वाले जातकों के लिए भूमि, वाहन, मकान के योग बनेंगे. थोड़ी सी पेट की तकलीफ हो सकती है. कुछ ऐसे जातक जिन्हें नौकरी की सख्त आवश्यकता है उन्हें काफी फायदा होगा. कुल मिलाकर अवसर की संभावना बहुत ज्यादा है. इस समय सिंह राशि वाले जातक सबसे ज्यादा फायदे में रहेंगे.
कन्या राशि: कन्या राशि वाले जातकों के लिए मंगल का मिथुन में प्रवेश होने से रूटीन में भाग दौड़ बनी रहेगी. ऐसा माना जा सकता है कि कन्या राशि वाले जातक के मनोबल काफी अच्छे रहेंगे. कई रुके हुए काम अच्छे मनोबल से पूरे हो सकते हैं.
तुला राशि:तुला राशि वाले जातकों के लिए ढेर सारे अवसर होंगे. लाइफ पार्टनर या दोस्तों से इन्हें काफी ज्यादा सहयोग मिलेगा. तुला राशि वाले जातकों को हनुमान जी का दर्शन करना चाहिए. इससे फायदा मिलेगा.
वृश्चिक राशि:वृश्चिक राशि वाले जातकों के लिए कर्क राशि और वृश्चिक राशि वाले जातकों को बहुत ज्यादा सावधान रहने की जरूरत पड़ेगी. दोनों ही राशि वाले जातक हनुमान चालीसा का पाठ करें. इसके साथ ही गुड़ के साथ मसूर की दाल दान करना फायदेमंद रहेगा.
धनु राशि: धनु राशि वाले जातकों के लिए आने वाला 15 दिन काफी भागदौड़ भरा रहने वाला है. हनुमान जी का दर्शन करने से इन्हें फायदा होगा.
मकर राशि: मकर राशि वाले जातक को पेट की तकलीफ, माता का स्वास्थ्य या फिर वाहन के बिगड़ जाने से होने वाले खर्चों की ओर संकेत करता है. मकर राशि वाले जातकों के लिए निश्चित तौर पर यह थोड़ा चिंता का विषय है.
कुंभ राशि:कुंभ राशि वाले जातकों के लिए बहुत अच्छा कंसंट्रेशन, बहुत अच्छी टाइमिंग और लाभ की स्थिति में रहेंगे.
मीन राशि: मीन राशि वाले जातकों के लिए कुछ बड़े लाभ के कारण भूमि, वाहन, मकान का लाभ होता नजर आ रहा है. एनर्जी लेवल काफी अच्छी रहने वाली है. सामाजिक प्रतिष्ठा इस राशि वाली जातक की अच्छी रहेगी.
नोट: यहां कही गई और लिखी गई बातें ज्योतिषविद पंडित प्रियाशरण त्रिपाठी की ओर से दी गई जानकारी पर आधारित है.