हल्द्वानी: एक महिला ने कोतवाली में एक युवक खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. महिला का आरोप है कि उस युवक ने उसका शारीरिक शोषण किया, फिर जेवरात और नकदी लेकर फरार हो गया. महिला शादीशुदा है और उसकी सात साल की एक बेटी भी है.
महिला ने पुलिस में तहरीर देते हुए बताया है कि, टीपी नगर क्षेत्र में उसका ससुराल है. उसकी सात साल की बेटी व पूरा परिवार है. दो साल पहले क्षेत्र में रहने वाले युवक ने उससे बातचीत शुरू की. धीरे-धीरे दोनों के बीच में प्रेम प्रसंग शुरू हो गया. युवक ने उसे बताया था कि वो शादीशुदा है लेकिन पत्नी से तलाक का केस चल रहा है. इसके बाद प्रेमी ने शादी का झांसा देकर महिला का शारीरिक शोषण किया और पति व परिवार को छोड़कर अपने पास आने को कहा.