भरतपुर: जिले में एक विवाहिता ने आत्महत्या कर ली. मृतका के पति का आरोप है कि दुष्कर्म के आरोपियों द्वारा शिकायत वापस लेने के लिए दबाव बनाए जाने से तंग आकर उसकी पत्नी ने आत्महत्या कर ली. उच्चैन थानाप्रभारी गिरिराज प्रसाद ने बताया कि पीहर और ससुराल पक्ष के बीच विवाद के कारण पंचनामा कार्रवाई में देर हुई, लेकिन मृतका के पति की रिपोर्ट के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. शव का पोस्टमार्टम सोमवार को कराया जाएगा.
पुलिस के अनुसार, मृतका के पति ने बताया कि वह मजदूरी करने गया था, जबकि परिजन नींव के मुहुर्त में गए थे और घर पर पत्नी अकेली थी. उसका आरोप है कि इस दौरान आरोपी महिला के पास आए और उस पर दुष्कर्म का मामला वापस लेने के लिए दबाव बनाने लगे, जिससे मानसिक तनाव में आकर उसकी पत्नी ने आत्महत्या कर ली. मृतका के पति ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने उसकी पत्नी से छींटाकशी की थी और धमकी दी थी कि पुलिस उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकती और उनके पास मृतका के अश्लील वीडियो व फोटो हैं. शनिवार को तीनों आरोपी विवाह समारोह में भी आए थे और पत्नी से अपमानजनक तरीके से बात की थी.