सासाराम:बिहार के रोहतास मेंशादीशुदा महिला नहर में कूद गई. वह अपनी बहन और जीजा के साथ डॉक्टर के पास से घर लौट रही थी. वहीं जब स्थानीय लोगों ने आवाज सुनी तो उसे बचाने के लिए दौड़े लेकिन तब तक महिला बहते पानी में बहकर काफी दूर जा चुकी थी. घटना डेहरी इलाके के कलकतिया पुल की है. घटना के बाद डेहरी थाना की पुलिस स्थानीय गोताखोरों की मदद से महिला को बरामद करने की कोशिश कर रही है.
शादीशुदा महिला ने नहर में छलांग लगायी: घटना के बारे में बताया जाता है कि शिवसागर के सोन डिहरा के रहने वाले विकास कुमार की पत्नी पूजा देवी अपने जीजा ओमप्रकाश और बहन के साथ खुद का इलाज कराकर लौट रही थी. उसी दौरान जीजा की बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया वह दोनों महिलाओं को पुल पर उतारकर बाइक लेकर पेट्रोल लेने चला गया. उसी बीच पूजा ने अचानक बहन की मौजूदगी में हांथ छुड़ाकर उफनती नहर में कूद गई.
महिला की खोजबीन जारी:इसके बाद पूजा की बहन ने शोर मचाना शुरू कर दिया. घटनास्थल पर देखते ही देखते ही देखते लोगो की भीड़ इकट्ठा हो गई. वहीं पुलिस भी पहुंच गई, उसके बाद गोताखोरों को बुलाया गया. हालांकि सुबह तक उसे नहर से बाहर नहीं निकाला जा सका है.
महिला मानसिक रूप से बीमार:युवती के जीजा ओमप्रकाश ने बताया कि पूजा की उम्र लगभग 27 वर्ष है और उसका वैवाहिक जीवन ठीक-ठाक नहीं चल रहा है. वह मानसिक रूप से परेशान रह रही थी. इसी सिलसिले में उसे डॉक्टर से दिखाने गए थे. लौटने के दौरान उसने अचानक ये कदम उठाया. नहर में कूदी महिला का मायका काराकाट थाने क्षेत्र के बिरैंनी गांव में है.
"मैं और मेरी पत्नी उसके इलाज के लिए उसे डेहरी के एक चिकित्सक के पास लेकर आए थे. जब यहां से लौट रहे थे, इसी दौरान अपनी बहन को चकमा देकर पूजा कलकतिया पुल से नहर में कूद गई."- ओम प्रकाश, महिला का जीजा